• img-fluid

    UP: सहारनपुर के पास किसी ने पेंड्रोल क्लिप निकालकर ट्रैक पर रखा, बड़ा ट्रेन हादसा होने से बचा

  • November 15, 2024

    सहारनपुर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर (Saharanpur) में गुरुवार रात सरसावा के पास रेलवे ट्रैक (Railway track near Sarsawa) पर बड़ा हादसा होने से बच गया। किसी ने पेंड्रोल क्लिप (Pendrol Clip) निकालकर ट्रैक पर ही रख दिए। सूचना मिलते ही अंबाला से लेकर दिल्ली मुख्यालय तक हड़कंप मच गया। इसके चलते मालगाड़ी (Goods train) समेत अन्य गाड़ियां कुछ देर के लिए रोकनी पड़ीं। विभाग इस बात की जांच करा रहा है कि यह शरारत थी या साजिश। आरपीएफ ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


    रेलवे अधिकारियों के मुताबिक सरसावा रेलवे स्टेशन क्षेत्र के खंभा नंबर-199 के पास रेलकर्मियों ने रूटीन चेकिंग के दौरान देखा कि ट्रैक को जोड़ने वाली तीन-चार पेंड्रोल क्लिप (चाभी) ट्रैक के ऊपर रखी हुई हैं। यह देख रेलकर्मियों को होश उड़ गए। उन्होंने आनन-फानन में इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। अधिकारियों ने सबसे पहले ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन बंद कराया। उसके बाद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पीछे से आ रही गाड़ियों को भी रुकवाया गया। रेलवे अधिकारियों ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच बैठा दी है।

    गनीमत रही कि समय से मिल गई जानकारी
    रेलवे सूत्रों की मानें तो गनीमत रही कि प्रकरण में समय रहते जानकारी मिल गई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि अधिकारियों ने तेजी से कार्य करते हुए समय रहते स्थिति को संभाल लिया। ट्रैक पर कुछ दिन पहले भी इस तरह की शरारत की गई थी।

    मालगाड़ी समेत अन्य गाड़ियों को रोका गया
    रेलवे ने आनन-फानन में इस ट्रैक से गुजरने वाले मालगाड़ी समेत अन्य ट्रेनों को रोक दिया। इसके चलते पीछे से आने वाली अन्य गाड़ियों को भी पहले ही रोक दिया गया।

    पिछले माह भी डिरेल हुई थी ट्रेन
    सहारनपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर पिछले माह भी एक मालगाड़ी डिरेल हुई थी। मामले में डीआरएम समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। टीम गठित कर जांच बैठाई गई थी। वह जांच भी अभी तक सामने नहीं आ सकी है। सरसावा ट्रैक पर पहले भी इस तरह के कुछ मामले सामने आ चुके हैं।

    डीआरएम अंबाला मंडल मंदीप सिंह ने बताया कि शाहजहांपुर फाटक के पास ट्रैक से कुछ क्लिप निकली होने की जानकारी मिली थी, टीम को मौके पर भेज कर ट्रैक को ठीक करा दिया गया है। आरपीएफ ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि शरारत की गई है या षड्यंत्र के तहत यह किया गया है।

    Share:

    झारखंड में कांग्रेस नेता के बयान पर बवाल, बोले- घुसपैठिये हों या कोई और, हम सबको 450 रुपए में सिलेंडर देंगे

    Fri Nov 15 , 2024
    झारखंड । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के महासचिव और पार्टी के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर (Ghulam Ahmad Mir) ने गुरुवार को एक चुनावी रैली (Election rally) में ऐसा कुछ कह दिया जिससे विवाद खड़ा हो गया। एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved