img-fluid

UP: गाजियाबाद में मंदिर के पास फूल-प्रसाद बेच रहा था मुस्लिम युवक, हिंदू संगठनों ने किया हंगामा, बंद कराई दुकान

January 07, 2025

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad.) में एक मंदिर के बाहर (Outside Temple) मुस्लिम युवक (Muslim youth) के फूल-प्रसाद बेचने (Selling flowers and Prasad) पर हंगामा हो गया. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए युवक की दुकान बंद करा दी. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया युवक अपनी पहचान उजागर किए बिना मंदिर के बाहर फल और प्रसाद बेच रहा था।

मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके का है. हिंदू संगठनों ने पुलिस से शहर के मंदिरों के बाहर से ऐसी सभी दुकानों को बंद कराने की मांग की है, जिसमें दूसरे समुदाय के लोग पहचान जाहिर किए बिना फल-प्रसाद और पूजा सामग्री बेच रहे हैं।


क्यूआर कोड स्कैन करने पर सामने आया सच
पुलिस के मुताबिक मामला मोदीनगर के सीकरी महामाया मंदिर के बाहर का है, जहां शाहरुख नामक युवक कई सालों से फल-प्रसाद और पूजा सामग्री बेच रहा था. इस दौरान एक शख्स ने सामान खरीदने के बाद जब ऑनलाइन पेमेंट के लिए क्यूआर कोड स्कैन किया तो उसमें युवक के दूसरे धर्म से जुड़े होने की बात सामने आई।

दोबारा दुकान न खोलने की दी हिदायत
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को जैसे ही ये बात पता चली तो सभी कार्यकर्ता एकत्रित होकर मौके पर पहुंचे और सामान खरीदने के बाद ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए लगाए गए बार कोड की पड़ताल की. क्यूआर कोड पर शाहरुख नाम अंकित देख उन्होंने युवक की जानकारी जुटाई और दुकान संचालित करने वाले शाहरुख की दुकान को बंद करा दिया. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने शाहरुख को दोबारा मंदिर के बाहर दुकान न लगाने की हिदायत भी दी।

‘मंदिर प्रशासन के सुझाव पर लेंगे फैसला’
इस मामले में दुकानदार युवक शाहरुख के परिवार से भी बात की गई. परिजनों का कहना है कि विरोध करने वाले कुछ लोग उनके गांव के ही हैं. अब वो गांववालों से बातचीत के जरिए इस परेशानी को हल करने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं, इस पूरे मामले में एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया है कि मंदिर के पास मुस्लिम विक्रेता के फल-फूल और प्रसाद बेचने का कुछ लोगों ने विरोध किया था, जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. हालांकि मंदिर के पास मुस्लिम विक्रेता के प्रसाद की दुकान को लेकर प्रशासन के अधिकारियों और मंदिर प्रशासन के सुझाव के अनुसार कोई निर्णय हो पाएगा।

Share:

150 यात्रियों को लेकर जा रहे एयर इंडिया की फ्लाइट का इंजन हुआ बंद, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

Tue Jan 7 , 2025
बेंगलुरु. बेंगलुरु (Bangalore) से दिल्ली (Delhi) के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट ( flight) का एक इंजन हवा में बंद हो जाने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing) करानी पड़ी. प्लेन में क्रू मेंबर्स समेत 150 यात्री ( 150 passengers) सवार थे. सूत्रों के मुताबिक फ्लाइट नंबर AI2820 ने रविवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved