मुरादाबाद। पश्चिम यूपी (Western UP) में मुरादाबाद (Moradabad) के हिंदू बहुल मंडी समिति इलाके में एक मुस्लिम युवक (Muslim youth) की गोकशी के शक (Suspicion of cow slaughter) में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। इससे इलाके में तनाव फैल गया है। पुलिस ने देर रात पोस्टमार्टम कराने के बाद मंगलवार सुबह भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच युवक के शव का उसके परिवार के सदस्यों द्वारा अंतिम संस्कार करा दिया है। कई मुस्लिम बहुल इलाकों में भी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मुरादाबाद मंडल के आयुक्त, औंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और किसी भी परेशानी को रोकने के लिए आवश्यक पुलिस तैनाती की गई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कुमार रणविजय सिंह ने कहा कि कुछ लोगों ने असालतपुरा इलाके के शाहीदीन (29) को सोमवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे मंडी समिति परिसर से पकड़ा था। आरोप है कि वह तीन लोगों के साथ गोकशी कर रहा था। गोहत्या से नाराज भीड़ ने पकड़े गए युवक की डंडों और रॉड से बुरी तरह पीटाई की। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मुरादाबाद जिला अस्पताल में सोमवार की रात उसकी मौत हो गई। रात में ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया और सुबह परिवार के साथ अंतिम संस्कार करा दिया गया।
एएसपी के अनुसार शाहीदीन के भाई गुड्डु की तहरीर पर मझोला पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इससे पहले मृतक और मौके से भाग निकले तीन अन्य लोगों के खिलाफ गोहत्या की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उसे मौके से रंगे हाथों पकड़ा गया था और वहां से गाय का शव भी मिला था।
हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगते वीडियो वायरल
पूरी घटना मझोला थाना क्षेत्र में मंडी समिति में सोमवार आधी रात के बाद करीब 3.30 बजे हुई। आसपास के लोगों को भनक लगी कि कुछ लोग मंडी समिति परिसर में गोकशी कर रहे हैं। इसकी भनक लगते ही स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। गोकशी कर रहे चार में से लोग तो भाग गए, लेकिन शाहेदीन को भीड़ ने दबोच लिया। उसकी पिटाई शुरू की तो वह बचने के लिए हाथ जोड़ता रहा। लेकिन गुस्साई भीड़ ने उसकी एक नहीं सुनी। इतना मारा कि वह मरणासन्न हो गया। अस्पताल में 21 घंटे बाद उसकी मौत हो गई।
बॉडी बिल्डर था शाहेदीन
असालतपुरा बकरी का हाता का रहने वाला शाहेदीन बॉडी बिल्डर था। उसने कई बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लिया था। इसी दौरान उसे सप्लिमेंट लेने की लत लग गई। इसी लत ने उसे बीमार बना दिया। सस्ते और गलत सप्लिमेंट खाने की वजह से बीमार रहने लगा। पिछले दो साल से उसके पास कोई कामधंधा नहीं था। इससे पहले, वह एक फैक्ट्री में काम करता था। लेकिन बीमार होने के बाद उसका कामधंधा छिन गया। ऐसे में वह गो-तस्करों के चंगुल में फंस गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved