• img-fluid

    UP: नकाब पर भगवा दुपट्टा ओढ़कर कमिश्नर कार्यालय पहुंची मुस्लिम महिला, की शहर काजी की शिकायत

  • December 24, 2023

    कानपुर (Kanpur)। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में एक मुस्लिम महिला (Muslim woman) नकाब पर भगवा दुपट्टा ओढ़कर (wearing a saffron scarf over her niqab) पुलिस कमिश्नर ऑफिस (reached police commissioner’s office) पहुंची थी. इस दौरान वह महिला मीडिया के सामने आपबीती सुनाने लगी. महिला कहा कि मैं छेड़छाड़ और प्रॉपर्टी विवाद की शिकायत लेकर मुख्यमंत्री से मिलने गई थी, उस दौरान शहर के कई लोगों ने मुझसे कहा कि तुम हिंदू हो गई हो. अब तुमको शरीयत के अनुसार कोई सहायता नहीं मिलेगी. शहरकाजी ने डंडा उठाकर मुझे भगा दिया. महिला ने जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष अरशद मौलाना से भी शहरकाजी की शिकायत करने की बात कही।

    जानकारी के अनुसार, कानपुर के मूलगंज इलाके की महिला शनिवार को नकाब पर भगवा दुपट्टा डालकर सीएम से शिकायत करने पहुंची थी. महिला का आरोप है कि उसके भाई उसे घर से निकालना चाहते हैं. घर में प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा है. इसके अलावा मोहल्ले के लोग रास्ते में उससे छेड़छाड़ करते थे. इसकी शिकायत मैंने साल 2022 में पुलिस से की थी. इसके बाद वह मुख्यमंत्री से जाकर मिली, तब पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।


    पारिवारिक विवाद की शिकायत लेकर पहुंची थी महिला
    महिला का आरोप है कि 29 नवंबर को 2023 जब वह शहर काजी अब्दुल कुद्दुस हाजी के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंची तो शहर काजी ने कहा कि तुम भगवा पहनकर मुख्यमंत्री के यहां गई थी. तुम हिंदू हो गई. यहां से चली जाओ. इस पर मैंने कहा कि शरीयत के अनुसार मेरे पास खर्च चलाने का कोई साधन नहीं है. ऐसे में मुझे खर्चा दिलाया जाए. इस पर उन्होंने डंडा उठाकर मुझे भगा दिया।

    महिला का कहना है कि इसके बाद जब इस मामले में जमीयत उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरशद मदनी से फोन पर शिकायत की तो उन्होंने कहा कि यह शहर का मामला है. वहां के शहरकाजी ही निपटाएंगे. इसका ऑडियो भी महिला ने मीडिया के सामने रखा है।

    मामले को लेकर क्या बोले पुलिस अधिकारी?
    अब इस मामले में महिला ने पुलिस कमिश्नर के स्टाफ ऑफिसर से मिलकर शिकायत की. स्टाफ ऑफिसर अशोक कुमार सिंह का कहना है कि महिला ने शिकायत दी है. इसके लिए महिला एडीसीपी अनीता सिंह को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. महिला का अपने भाइयों से पहले से विवाद चल रहा है. वह कई बार इसको लेकर शिकायत कर चुकी है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई भी की है. वहीं इस मामले में शहरकाजी का कहना है कि महिला गलत आरोप लगा रही है. इस तरह की बात मैं सोच भी कैसे सकता हूं, जो मुख्यमंत्री के यहां जाने पर उसी पर आरोप लगाऊं।

    Share:

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच में हराकर रचा इतिहास

    Sun Dec 24 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । भारतीय महिला टीम (Indian women’s team) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को एकमात्र टेस्ट में 8 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है। महिला टीम की टेस्ट क्रिकेट (test cricket) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह पहली जीत है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच कुल 11 मैच खेले गए थे जिसमें कंगारु […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved