जौनपुर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर (Jaunpur) में अजब गजब नजारा देखने को मिल रहा है. सड़क एक बनी है लेकिन उस सड़क पर दो-दो शिलापट लगे हुए हैं. दो अलग-अलग जनप्रतिनिधियों के नाम से लगे शिलापट्ट के कारण क्षेत्र की जनता हैरत में है. लोगों को यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर सड़क बनवाई किसने है. एक तरफ बीजेपी के राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव (BJP’s Minister of State Girish Chandra Yadav) का नाम है, तो दूसरी तरफ बसपा के सांसद श्याम सिंह यादव (BSP MP Shyam Singh Yadav) का नाम. दोनों अपना-अपना दावा कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक जौनपुर के बसपा सांसद ने एक सड़क का शिलान्यास किया. सड़क की लंबाई कुल 5.9 किलोमीटर है, जिसकी कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग है. यह सड़क गभीरन से कलापुर नौली को जोड़ती है, लेकिन इसी सड़क का शिलान्यास पहले बीजेपी के राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव भी कर चुके हैं। सांसद श्याम सिंह यादव ने बताया कि इस सड़क की लिए केंद्र को प्रस्ताव उन्होंने दिया था. उन्होंने बताया कि जिले में ऐसी कुल 11 सड़कें है. जो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बन रही हैं। इस सड़क पर दो अलग-अलग शिलापट्ट लगे हैं। एक पर सांसद और मंत्री दोनों का नाम है जबकि दूसरे पर सिर्फ मंत्री का नाम है।
इस पूरे मामले में बसपा के सांसद श्याम सिंह यादव ने बीजेपी के राज्यमंत्री पर सियासी चुटकी ली है. बसपा सांसद का कहना है कि मंत्री जी ने फर्जी उद्घाटन किया है. वह चाहते हैं कि दोनों शिलापट्ट वहीं मौजूद रहें, जिससे जनता को यह पता चले कि असली कौन है और नकली कौन है. श्याम सिंह यादव का कहना है कि मंत्री जी को बिल्कुल भी ज्ञान नहीं है. शायद उन्हें प्रोटोकॉल भी नहीं पता होगा. दूसरों के काम का फीता काटते हुए उन्हें मजा आता होगा. उन्होंने कहा कि वह मंत्री और विधायक के खिलाफ एफआईआर भी करवाएंगे. बता दें कि एक रास्ते पर सांसद और विधायक दोनों का शिलापट्ट लगा हुआ है. सांसद का आरोप है कि मंत्री और विधायक ने प्रोटोकॉल का और शासनादेश का उल्लंघन किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved