जनसंख्या नियंत्रण पर योगी सरकार का फार्मूला
लखनऊ। उत्तरप्रदेश (uttar pradesh) में जनसंख्या नियंत्रण कानून (population control law) को लेकर योगी सरकार (yogi government) ने फॉर्मूला तैयार कर लिया है, जिसके तहत जिनके दो से अधिक बच्चे होंगे, वे न तो सरकारी नौकरी (government job) के लिए योग्य होंगे और न ही कभी चुनाव (election) लड़ पाएंगे।
उत्तरप्रदेश (uttar pradesh) के राज्य विधि आयोग (state law commission) ने सिफारिश की है कि एक बच्चे की नीति अपनाने वाले माता-पिता को कई तरह की सुविधाएं दी जाएं, वहीं दो से अधिक बच्चों के माता-पिता को सरकारी नौकरियों (government jobs) से वंचित रखा जाए। इतना ही नहीं, उन्हें स्थानीय निकाय चुनाव लडऩे से रोकने समेत कई तरह के प्रतिबंध लगाने की सिफारिश भी इस प्रस्ताव में की गई है।
आयोग ने इस मसौदे पर लोगों से आपत्तियां व सुझाव भी मांगे हैं, जो 19 जुलाई तक आयोग को ई-मेल या फिर डाक के जरिए भेजे जा सकते हैं। अगर योगी सरकार इस फॉर्मूले को हरी झंडी दे देती है तो इसे यूपी में जनसंख्या नियंत्रण ( population control) की दिशा में बड़ा कदम माना जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved