img-fluid

करवा चौथ पर चूड़ियां बेचते यूपी के ये विधायक आए सुर्खियों में, कहा- व्यापार से ही चलता है हमारा परिवार

October 14, 2022

अलीगढ़ । यूपी (UP) के एक विधायक (MLA) करवा चौथ (karva chauth) पर सुर्खियों में रहे. इनका नाम है राजकुमार सहयोगी, जो अलीगढ़ इगलास विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. उनकी रेलवे रोड पर सहयोगी मार्केट में कॉस्मेटिक की एक दुकान है. इसी दुकान में विधायक को चूड़ियां बेचते (sell bangles) देखते महिलाओं के साथ ही पुरुष भी हैरान रह गए. करवा चौथ के मौके पर उनकी दुकान पर काफी भीड़ नजर आई.

राजकुमार सहयोगी दूसरी बार विधायक हैं. लेकिन वह अपना पेशा नहीं भूले हैं. जब भी समय मिलता है वह अपनी कॉस्मेटिक की दुकान पर आ जाते हैं. हालांकि, विधायक बनने के बाद उनके बेटे हिमांशु सहयोगी दुकान संभालते हैं. लेकिन खास मौकों पर विधायक राजकुमार भी दुकान संभालते हैं.


व्यापार से ही चलता है हमारा परिवार
इस बारे में विधायक राजकुमार सहयोगी कहते हैं कि ‘विधायकी और सांसदी तो थोड़े समय की है. इसके बाद हमको व्यापार ही करना है. हमारा परिवार व्यापार से ही चलता है. इसलिए राजनीति से समय निकालकर अपनी पुरानी दुकान पर सुबह-शाम बैठते हैं’.

अपने प्रतिष्ठान को समय देना चाहिए
राजकुमार सहयोगी इगलास विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं. सहयोगी कहते हैं कि ‘मैं अपने सभी जनप्रतिनिधि साथियों से अपील करता हूं कि वो सभी अपने-अपने व्यापार और प्रतिष्ठान को बढ़ावा दें ताकि जब हम लोग सांसद और विधायक ना रहें तो उस समय व्यापार पर फोकस करें. अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए हम सभी को समय देना चाहिए. यही व्यापार हमें भविष्य में सहयोग करेगा. राजनीति में हम जनता की सेवा करने के लिए आते हैं. इसलिए हमें जनता की सेवा के साथ-साथ अपने आपको भी स्थापित करने के लिए अपने प्रतिष्ठान को समय देना चाहिए’.

Share:

अगर आप पराठा खा रहे तो देना होगा 18 फीसदी GST, भड़के ट्विटर यूजर्स

Fri Oct 14 , 2022
नई दिल्‍ली। अगर आप पराठे (Paratha) खाने के शौकीन है तो इसके लिए आपको GST देना पड़ेगा, क्‍योंकि यह फैसला अहमदाबाद की कंपनी वाडीलाल इंडस्ट्रीज (Vadilal Industries) की अपील पर आया है। गुजरात की अपीलेट अथॉरिटी ऑफ एडवांस रूलिंग का कहना है कि रोटी और पराठे में काफी अंतर है। रोटी पर पांच फीसदी जीएसटी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved