लखनऊ। योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह (Swati Singh) के पति और बीजेपी प्रत्याशी दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) के काफिले में पर बलिया में हमला हुआ, हमले में उनकी दो गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं ने सड़क पर कार के सामने वाहन लाकर हमला करने का आरोप लगाया है। दयाशंकर सिंह ने हमले के लिए माफिया और मऊ सदर से विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के लोगों पर आरोप लगाया है। पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार दयाशंकर सिंह अपने समर्थकों के साथ दुबहड़ के अखार में पूर्व जिपं सदस्य पिंटू सिंह के पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने गए थे। इसी दौरान एक वाहन दयाशंकर की गाड़ी के सामने लाकर खड़ा कर दिया। हमले की आशंका को देखते हुए दयाशंकर सिंह के सुरक्षा गार्ड हरकत में आ गए, जिन्हें देखकर हमलावर भागने लगे, भागते समय हमलावर गाडियों में तोड़फोड़ कर फरार हो गए।
जब इस हमले की जानकारी गांव के बीजेपी नेता और कार्यकर्ता को मिली तो मौके पर बड़ी संख्या में दयाशंकर सिंह के समर्थक जमा हो गए। समर्थकों ने एक वाहन को चालक समेत पकड़ लिया, जिसके बाद वाहन चालक व्यक्ति को पकड़कर जमकर पीटा। दयाशंकर सिंह ने आरोप लगाया कि ये मेरी हत्या करने की साजिश रची गई है। मेरे साथ वाई श्रेणी की सुरक्षा है और निजी सुरक्षा गार्ड भी हैं, जिन्हे देखकर हमलावर भाग गए। इस साजिश के पीछे मुख्तार अंसारी भी हो सकते हैं। फिलहाल पकड़े गए वाहन और उसके ड्राइवर को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved