लखनऊ । प्रदेश में माननीयों के बीच तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के बीच अब प्रदेश सरकार के एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
कैबिनेट मंत्री ने ट्वीट कर स्वयं इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड-19 का टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा निवेदन है कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया वे स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं। पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने राजधानी में अपनी जांच कराई है और यहीं भर्ती हुए हैं।
कैबिनेट मंत्री ने इससे पहले मंगलवार को भी एक ट्वीट में कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा कि खतरा अभी टला नहीं है-ये जंग अभी भी जारी है।
आइये समझे अपनी-अपनी जिम्मेदारी। घर से बाहर जाते समय सावधानी रखनती है। लापरवाही बिलुकल नहीं चलेगी, मास्क और सेनेटाइजर हमेशा साथ रखना है।
अभी तक उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और दो मंत्रियों की जान भी यह खतरनाक वायरस ले चुका है। विगत 19 अगस्त को प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह भी कोरोना पॉजिटव पाए गए थे। उन्हें लखनऊ में स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती करवाया गया था। वहीं 18 अगस्त को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री महेंद्र ,सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी और श्रम निर्माण एवं परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष ठाकुर रघुराज सिंह भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
इनके अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। वहीं कोरोना संक्रमित सैनिक कल्याण, होमगार्ड्स, प्रान्तीय रक्षक दल व नागरिक सुरक्षा मंत्री चेतन चौहान का विगत 16 अगस्त और उससे पहले 02 अगस्त को प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की मौत हो चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved