बांदा । उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड (UP Bundelkhand) में जन कल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने पहुंचे योगी सरकार के खेलकूद एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव (Girish Chandra Yadav) को शनिवार को सर्किट हाउस (circuit house) में सोते समय चूहे ने काट लिया. इसके बाद सांप के काटने की आशंका के चलते उन्हें देर रात जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. करीब ढाई घंटे तक मंत्री अस्पताल में भर्ती रहे. इसके बाद जब इस बात की तसल्ली हो गई कि सांप ने नहीं, चूहे ने काटा है, तब पूरे प्रशासनिक अमले ने राहत की सांस ली. इसके बाद मंत्री को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
जानकारी के अनुसार, यूपी के बांदा जिले में योगी सरकार के मंत्री गिरीश चन्द्र यादव शासन की योजनाओं की जमीनी हकीकत परखने आए थे. इस दौरान मंत्री मवई बायपास स्थित सर्किट हाउस में रुके. सर्किट हाउस में अचानक देर रात करीब 3 बजे उन्हें सोते समय चूहे ने काट लिया. दरअसल, सर्किट हाउस के आसपास घना जंगल है, इसलिए सांप की आशंका के चलते मंत्री भयभीत हो गए. अचानक मंत्री के साथ ऐसा होने पर प्रशासनिक अमले के हाथ पांव फूल गए. इसके बाद मंत्री को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सूचना पर DM, ADM, सिटी मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. सभी अधिकारी देर रात तक जिला अस्पताल में डेरा जमाए रहे. करीब ढाई घंटे बाद मंत्री को जिला अस्पताल से छुट्टी दी गई. प्रशासन ने एंबुलेंस आदि की व्यवस्था कर ली थी. CMS डॉ. SN मिश्र ने बताया कि बीती रात मंत्री गिरीश चंद्र को चूहे ने काट लिया था. आसपास जंगल होने के चलते मंत्री को ऐसा लगा कि सांप ने काट लिया है. इसके बाद रात 3 बजे मंत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जब पुष्टि हुई कि सांप ने नहीं चूहे ने काटा है, तब जाकर सुबह 5 बजे उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. सुबह भी चेकअप कराया गया. मंत्री की तबीयत बिल्कुल ठीक है. रात में मौके पर सभी अधिकारी भी पहुंच गए थे. वहीं मंत्री से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर रहा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved