img-fluid

UP : लखनऊ के अस्पताल में आधी रात लगी भीषण आग, बचाए गए 200 मरीज

  • April 15, 2025

    लखनऊ. उत्तर प्रदेश (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के लोकबंधु अस्पताल (Lokbandhu Hospital) में देर रात आग लग गई. जिससे लोग दहशत में आ गए हैं. आग अस्पताल के सेकेंड फ्लोर पर बने महिला वार्ड (female ward) और आईसीयू (ICU) में लगी थी. जिससे पूरे फ्लोर में धुआं फैल गया. लेकिन फायर ब्रिगेड की तत्परता, अस्पताल कर्मचारियों की चफलता और प्रशासनिक अधिकारियों के मैनेजमेंट से तत्काल 200 मरीजों को निकाल लिया गया और उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. अस्पताल में लगी आग के दौरान के वीडियो भी सामने आए हैं, जिसे देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि कैसे मरीजों की जान बचाई गई.

    लखनऊ फायर ब्रिगेड के सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि हमें रात 9:44 बजे सूचना मिली और सूचना मिलते ही हमारी पूरी टीम मौके पर पहुंच गई. जब टीम यहां पहुंची तो देखा कि आग के दहशत के चलते कई लोग भाग रहे थे. जबकि कुछ लोग अस्पताल की खिड़कियों से झांक रहे थे और कूदने का प्रयास कर रहे थे. इसके अलावा कुछ सीढ़ियों से भी भाग रहे थे.
    मौके पर पहुंचने के बाद जब हमारी टीम ने देखा कि यहां स्थिति गंभीर है और लोग खिड़कियों से कूदेंगे तो जान जा सकती है. ऐसे में टीम कई भागों में बंट गई. इसके बाद टीम कुछ लोगों को सीढ़ियों से निकाली और कुछ लोगों को रस्सी की मदद से निकाला. वहीं, इस दौरान टीम के बाकी साथियों ने आग बुझाने का काम किया. टीम ने सिर्फ 30 मिनट में आग बुझा दिया.



    रेस्क्यू के दौरान तोड़ दिए गए थे शीशे
    सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि रेस्क्यू के दौरान हमारी टीम ने अस्पताल में लगे शीशे को तोड़ दिया. जिससे क्रॉस वेंटिलेशन बना और रेस्क्यू कार्य में तेजी आई. साथ ही क्रॉस वेंटिलेशन से मरीजों का दम भी नहीं घुटा. जिससे सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया. आग सेकेंड फ्लोर पर लगी थी. सिर्फ धुआं सभी फ्लोर पर पहुंच गया था. जिससे लोगों को लगा कि पूरे अस्पताल में आग लग गई है. लेकिन आग सिर्फ सेकेंड फ्लोर तक ही थी.

    जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी अय्यर ने कहा, “जैसे ही हमें लोकबंधु अस्पताल में आग की सूचना मिली, हमने अग्निशमन और बचाव विभाग की एक टीम को भेजा. उन्होंने बचाव अभियान शुरू किया. आग से आईसीयू, एक महिला वार्ड और एक अन्य वार्ड प्रभावित हुआ. इन वार्डों से सभी मरीजों को बचा लिया गया है. उन्हें 3 अस्पतालों में रेफर किया गया है… अभी स्थिति नियंत्रण में है…”

    एक के बाद एक मरीज का किया गया रेस्क्यू
    आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम, पुलिसकर्मियों और अस्पताल कर्मचारियों की मदद से एक के बाद एक मरीजों का रेस्क्यू कर लिया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि मरीजों को वेंटिलेटर के माध्यम से भी निकाला जा रहा है. इसके बाद उन्हें तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया.

    Share:

    Jammu Kashmir : पुंछ में सेना का बड़ा आपरेशन, सुरनकोट में छिपे आतंकियों से मुठभेड़ जारी

    Tue Apr 15 , 2025
    नई दिल्ली. जम्मू और कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुंछ (Poonch) जिले के सुरनकोट (Surankot) इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों (terrorists) के बीच मुठभेड़ चल रही है. भारतीय सेना (Indian Army) ने एक बयान में बताया कि ऑपरेशन ‘लसाना’ के तहत, जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ तालमेल बिठाते हुए, जवानों ने लसाना इलाके में आतंकियों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved