img-fluid

UP: झांसी में बड़ा सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 11 लोगों की मौत; सीएम ने जताया शोक

October 16, 2021

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी (Jhansi) शहर में शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा (big accident) हो गया. यहां लोगों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू (Tractor Trolley Uncontrollable) होकर पलट गई. इस भीषण हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 7 मह‍िलाएं समेत 4 बच्‍चे शामिल हैं. हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं, और घायलों को नजदीक के अस्‍पताल में पहुंचाया जा रहा है।


सीएम ने व्यक्त किया शोक
सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने झांसी के चिरगांव थाना के पास हुए इस सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के प्रबन्ध करने के निर्देश दिए हैं।

अचानक सामने आ गया था जानवर
बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं से भरी ये ट्रैक्टर ट्रॉली पंडोखर से झांसी के चिरगांव की ओर जा रही थी. लेकिन भांडेर रोड से गुजरते वक्त अचानक एक जानवर ट्रैक्टर ट्रॉली के सामने आ गया, जिसके कारण ट्रॉली का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई. जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त ट्रॉली में 30 से ज्यादा लोग सवार थे, जिसमें से 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

Share:

Supreme Court पहुंचा दलित युवक की हत्या का मामला, Sindhu border' खाली कराने की मांग

Sat Oct 16 , 2021
नई दिल्ली। सिंघु बॉर्डर (Sindhu border) पर 35 वर्षीय दलित युवक लखबीर सिंह की हत्या और फिर शव के साथ बर्बरता किए जाने का मामला बढ़ता जा रहा है. यह केस अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) तक पहुंच गया है, जिसमें सिंघु बॉर्डर (Sindhu border) को खाली करवाने की मांग की गई है। मालूम हो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved