• img-fluid

    UP: हाथरस कांड का मुख्य आरोपी मधुकर गिरफ्तार, आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

  • July 06, 2024

    हाथरस (Hathras)। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस कांड (Hathras incident) के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर (Dev Prakash Madhukar) को उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने 5 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, हाथरस हादसे के बाद से मधुकर फरार था. उस पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था. अब गिरफ्तारी के बाद आज (6 जुलाई) देव प्रकाश मधुकर को हाथरस कोर्ट में पेश किया जाएगा।


    बताया जा रहा है कि देव प्रकाश मधुकर ने सरेंडर किया है. दिल्ली के नजफगढ़-उत्तम नगर के बीच के एक अस्पताल में यूपी की हाथरस पुलिस पहुंची थी. देव प्रकाश ने उनके सामने सरेंडर किया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हाथरस पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

    हमने वादा निभाया: एपी सिंह
    इस बीच सुप्रीम कोर्ट में भोले बाबा के लिए पैरवी करने जा रहे वकील एपी सिंह का बयान सामने आया है. एपी सिंह ने कहा,’देव प्रकाश मधुकर ने एसआईटी और एसटीएफ के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. मैंने वादा किया था कि हम कोई अग्रिम जमानत का इस्तेमाल नहीं करेंगे. कोई आवेदन नहीं करेंगे और किसी भी अदालत में नहीं जाएंगे, क्योंकि हमने किया क्या है? हमारा अपराध क्या है? हमने आपको बताया था कि हम देव प्रकाश मधुकर को आत्मसमर्पण करेंगे, उसे पुलिस के सामने ले जाएंगे, उससे पूछताछ करेंगे, जांच में भाग लेंगे. हमने उसे एसआईटी और उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया है. अब पूरी जांच हो सकती है. उसके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाना चाहिए, वह हृदय रोगी है. उसके साथ कुछ भी गलत नहीं होना चाहिए।

    अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार
    हाथरस में हुई भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद पुलिस ने प्रवचनकर्ता बाबा सूरजपाल के सेवादारों और सत्संग के आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी. मुख्य आयोजनकर्ता देव प्रकाश मधुकर से पहले 6 लोगों को और पकड़ा जा चुका है. यानी मधुकर के बाद अब यह संख्या 7 हो गई है।

    बाबा का खास है मधुकर
    देव प्रकाश मधुकर ही हाथरस कार्यक्रम का मुख्य आयोजक था. वह भोले बाबा का खास आदमी भी है. हादसे के बाद बाबा ने उसी से फोन पर काफी देर तक बात की थी. एजेंसी के मुताबिक, भगदड़ की घटना के बाद से देवप्रकाश मधुकर घर नहीं लौटा था. उसके परिवार के सदस्य भी लापता हैं. मधुकर के बारे में कहा जाता है कि वह एक समय जूनियर इंजीनियर (JE) था लेकिन बाद में बाबा सूरजपाल का बड़ा भक्त बन गया. देवप्रकाश मधुकर का घर सिकंदरा राऊ इलाके के दामादपुरा की नई कॉलोनी में है।

    Share:

    लंबे समय बाद महाठग सुकेश चंद्रशेखर को हाईकोर्ट ने दी जमानत

    Sat Jul 6 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। देश में बड़े-बड़े लोगों को करोड़ों की चंपत लगाने वाले मशहूर महाठग सुकेश चंद्रशेखर  (Big fraud Sukesh Chandrashekhar) को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. बॉम्‍बे हाईकोर्ट (Bombay high court) ने मुंबई पुलिस की आर्थिक आपराध शाखा द्वारा 2015 में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में सुकेश चंद्रशेखर को जमानत प्रदान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved