• img-fluid

    यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर पांचवें चरण के लिए वोटिंग आज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

  • May 20, 2024

    लखनऊ (Lucknow) । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 21 जिलों की 14 लोकसभा सीटों (Lok sabha Seats) पर पांचवें चरण में सोमवार को होने वाले मतदान (voting) के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा ड्यूटी में 9916 इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर, 70862 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल, 48962 होमगार्ड्स, 30 कंपनी पीएसी तथा 234 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) तैनात की गई है। सीएपीएफ में बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी व आरपीएफ शामिल है।

    यह जानकारी डीजीपी प्रशांत कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि 18217 ग्राम चौकीदार व 980 पीआरडी जवान भी ड्यूटी पर लगाए गए हैं। इसके अलावा सभी जिलों में 230 कंपनी पीएसी, आठ कंपनी यूपीएसएसएफ, तीन कंपनी एसडीआरएफ, राजपत्रित अधिकारी व अन्य पुलिस बल सामान्य कानून-व्यवस्था व सुरक्षा ड्यूटी के लिए लगातार व्यवस्थापित रहेंगे। डीजीपी ने बताया कि 21 जिलों में से बहराइच व बलरामपुर की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर 20 बैरियर तथा झांसी, जालौन, ललितपुर, बांदा व चित्रकूट की अन्तर्राज्यीय सीमा पर 122 बैरियर स्थापित कर लगातार सघन चेकिंग कराई जा रही है।


    चुनाव से संबंधित सभी जिलों में 624 अंतर्जनपदीय बैरियर भी स्थापित किए गए हैं। प्रदेश के सभी जिलों में कुल 1730 बैरियर स्थापित किए गए हैं। सभी बैरियर पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगवाकर निरन्तर निगरानी, चौकसी व प्रभावी चेंकिंग कराई जा रही है। जिलों में 519 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 572 स्टैटिक सर्विलांस टीम तथा 149 क्यूआरटी का गठन कर निरंतर चौकसी, सतर्कता तथा चेकिंग की जा रही है।

    अस्पतालों की ओपीडी आज बंद, इमरजेंसी चालू रहेंगी
    चिकित्सा संस्थानों और अस्पतालों की ओपीडी सोमवार को बंद रहेगी। लखनऊ में पीजीआई, केजीएमयू, लोहिया संस्थान के अलावा बलरामपुर, सिविल, लोक बंधु अस्पताल, सीएचसी-पीएचसी में ओपीडी बंद रहेंगी। इमरजेंसी 24 घंटे चलेंगी। पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमान ने बताया कि इमरजेंसी में इलाज जारी रहेगा।

    आज सभी कारखाने बंद रहेंगे
    सहायक निदेशक कारखाना जगदीश प्रसाद ने कहा है कि मतदान के दिन व्यवसायिक प्रतिष्ठान, उद्यम, ऐसे प्रतिष्ठानों में कर्मचारियों के लिए अवकाश रहेगा। उन्होंने प्रबंधकों को मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश रखने का निर्देश दिया है।

    Share:

    मैनचेस्टर सिटी ने रचा इतिहास, लगातार चौथी बार ईपीएल खिताब पर कब्जा, वेस्ट हैम को फाइनल में दी मात

    Mon May 20 , 2024
    मैनचेस्टर सिटी. इंग्लिश प्रीमियर लीग (epl) में मैनचेस्टर सिटी (manchester city) का दबदबा बरकरार है. 19 मई को खेले गए फाइनल (final) में वेस्ट हैम (west ham) के खिलाफ 3-2 की जीत के साथ ही टीम ने इतिहास (history) रच दिया. प्रीमियर लीग को लगातार चौथी (fourth) बार जीतने का कारनामा करने वाली मैनचेस्टर सिटी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved