img-fluid

UP : बाढ़ के बीच दिखी दो भाईयों की बेबसी, कंधे पर बहन का शव लादकर पांच किलोमीटर पैदल चले

July 12, 2024

लखीमपुर (Lakhimpur) । बाढ़ (flood) की विभीषिका के बीच साधन-संसाधन के अभाव में मजबूरियां किस तरह लोगों को लाचार बना देती हैं, इसकी बानकी यूपी (UP) के लखीमपुर खीरी (lakhimpur kheri) जिले के पलिया में साफ देखने को मिली है। यहां दो भाई अपने बहन का शव कंधे पर ले जाते नजर आए। दोनों भाइयों के पास पैसे भी थे लेकिन बाढ़ की तबाही के चलते कई रास्ते बंद हो गए। इस कारण आवागमन भी पूरी तरह से बंद हो गया। आवागमन बंद होने के कारण बहन को किसी दूसरे अस्पताल नहीं ले जाया जा सका। बाढ़ के कहर के कारण दोनों भाइयों का पैसा भी धरा का धरा रह गया। नतीजा ये हुआ कि बहन के शव को दोनों भाई कंधे पर लादकर रेलवे लाइन के किनारे-किनारे करीब पांच किलोमीटर तक पैदल चल दिए। हालांकि इसके बाद भी दोनों भाइयों न तो प्रशासन से मदद मांगी और न ही किसी और से। बहन के शव को कंधे पर लादकर जब दोनों भाइयों का वीडियो वायरल हुआ तो अफसरों को इसकी जानकारी हुई।


स्थानीय लोगों के पूछने पर उसने बताया कि मैलानी थाना क्षेत्र के ऐलनगंज गांव का रहने वाला है। बहन के साथ दो भाई पलिया में रहकर पढ़ाई करते थे। आठ दिन पहले उसकी बहन को टाइफाइड हो गया था। पलिया के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। पिछले दो दिन से उसकी हालत बिगड़ती जा रही थी। इसी बीच बुधवार को शारदा नदी की बाढ़ का पानी पलिया में घुस गया और शहर से निकलने के सभी रास्ते बंद हो गए। मजबूरी में वह बहन का बेहतर इलाज कराने के लिए दूसरे अस्पताल भी नहीं ले जा सका। गुरुवार को बहन की मौत होने पर जब कोई वाहन नहीं मिला तो दोनों भाई उसका शव कंधे पर उठाकर गांव के लिए निकल पड़े।

पहले तांगे के जरिए वे शव को अतरिया तक लेकर गए। उसके बाद कंधे पर लादकर पांच किलोमीटर पैदल चले। फिर कुछ दूर तक नाव का सहारा लिया, उसके बाद गाड़ी के जरिए गांव पहुंचे। पलिया के एसडीएम कार्तिकेय सिंह का कहना है कि पीड़ित परिवार ने यदि प्रशासन से मदद मांगी होती तो उनकी सहायता जरूर की जाती। फिलहाल इस मामले से संबंधित उन्हें कोई विशेष जानकारी नहीं है।

Share:

गिरफ्तारी के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज

Fri Jul 12 , 2024
दिल्ली। आबकारी नीति घोटाले (Excise policy scam) से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) जांच में ईडी (ED) की गिरफ्तारी को चुनौती वाली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) आज फैसला सुनाएगा। जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ ने फैसला 17 मई को सुरक्षित रख लिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved