img-fluid

UP के मजदूर की पुलवामा में गोली मारकर हत्या, 24 घंटे में दूसरी आतंकी घटना

October 30, 2023

पुलवामा। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में फिर टारगेट किलिंग (target killing) सामने आई है। पुलवामा (Pulwama) में सोमवार को आतंकवादियों (terrorists) ने एक मजदूर को गोली मार दी। जिसकी बाद में मौत हो गई। मरने वाला मजदूर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का रहने वाला था। उसकी पहचान मुकेश के रुप में हुई। वह रोजी-रोटी की तलाश में कश्मीर गया था। 24 घंटे में यह दूसरी आतंकी घटना है।

रविवार की दोपहर श्रीनगर के ईदगाह इलाके में क्रिकेट खेल रहे इंस्पेक्टर मसरूर अहमद वानी पर लश्कर-ए-तैयबा आतंकियों ने हमला किया था। उनकी आंख, पेट और गर्दन में तीन गोलियां लगी थीं। इंस्पेक्टर वानी का ऑपरेशन किया गया। हालांकि उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।


पुलिस ने बताया कि पुलवामा में नौपुरा के साथ सटे टुमची में सोमवार की दोपहर अचानक गोली लगने की आवाज आई। आवाज सुनकर लोग दौड़े तभी मजदूर को घायल पाया। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मजदूर को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर पर हमला करने वाले और आज हुई श्रमिक की हत्या में शामिल लोगों को जल्द चिन्हित कर लिया जाएगा। हम हमले के पीछे के लोगों को नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने आतंकी घटनाओं में पाकिस्तान के हाथ होने का इशारा किया। कहा कि पड़ोसी देश को यहां जम्मू-कश्मीर में शांति पसंद नहीं है।

उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर एक आतंकवादी को मारकर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। रविवार रात को केरन सेक्टर के जुमागुंड इलाके में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह इलाके में तलाशी के दौरान आतंकवादी का शव बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

Share:

देश में लगातार हो रहे ट्रेन हादसों की जिम्मेदारी कौन लेगा? - लालू प्रसाद यादव

Mon Oct 30 , 2023
पटना । राजद प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री (RJD Chief and Former Railway Minister) लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने पूछा कि देश में (In the Country) लगातार हो रहे ट्रेन हादसों की (For the Frequent Train Accidents) जिम्मेदारी कौन लेगा (Who will take Responsibility) ? आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में हुए भीषण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved