• img-fluid

    देश में आज निवेशकों की पहली पसंद है यूपी: योगी आदित्‍यनाथ

  • February 03, 2022


    लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने दावा किया कि पिछले पांच सालों में सुरक्षा और कानून व्यवस्था (Security and Law and Order) की नजीर पेश करते हुये उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) देश-दुनिया (Country-World) के निवेशकों (Investors) की पहली पसंद बन चुका है।

    योगी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चिकित्सकों, लघु उद्यमियों और लघु उद्योग भारती के सदस्यों से वर्चुअल संवाद में कहा कि भाजपा सरकार का मतलब हरेक व्यक्ति की सुरक्षा, उसकी पूंजी की सुरक्षा और बिना भेदभाव विकास की गारंटी है। यह वही उत्तर प्रदेश है जहां पांच साल पहले तक कोई भी निवेशक इसलिए आना नहीं चाहता था कि यहां उसकी पूंजी तो दूर सुरक्षा तक की गारंटी नहीं थी। आज भाजपा सरकार ने सुरक्षा और कानून व्यवस्था की शानदार नजीर पेश की तो आज यही उत्तर प्रदेश देश और दुनिया के निवेशकों की पहली पसंद है।

    न्होने कहा कि किसी भी सभ्य समाज का आधार कानून व्यवस्था का राज होता है। यदि किसी समाज में सुरक्षा की गारंटी नहीं है तो वहां विधि सम्मत कार्य नहीं हो सकते हैं। भाजपा सरकार ने जाति, महजब और क्षेत्र से ऊपर उठकर हरेक व्यक्ति को सुरक्षा का वातावरण दिया है। पूर्व की सरकारों के एजेंडे में कभी कानून व्यवस्था था ही नहीं। इसके चलते प्रदेश की छवि इतनी खराब थी कि कोई भी व्यक्ति यहां आना ही नहीं चाहता था। जब व्यक्ति ही सुरक्षित नहीं था तो उसकी पूंजी कैसे सुरक्षित रहती। पूर्व की सरकारों में कानून व्यवस्था ध्वस्त होने से पश्चिमी यूपी के संभ्रातजनों ने अपनी बेटियों को या तो स्कूल भेजना ही बंद कर दिया था या फिर किसी दूर के छात्रावास में रखकर शिक्षा दिलाते थे।



    मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ है। हर नागरिक यहां खुद को सुरक्षित महसूस करता है। सुरक्षा का माहौल बना तो प्रदेश के प्रति धारणा भी बदली है। लोगों को यह पता है कि यूपी सुरक्षित प्रदेश है, सुरक्षित निवेश का प्रदेश है। यहां पूंजी सुरक्षा की गारंटी है।

    उन्होने कहा कि पांच सालों में दो वर्ष कोरोना संकट के कारण हमें तीन वर्ष ही कार्य करने का पर्याप्त मौका मिला। इतने कम समय में ही प्रदेश में चार लाख करोड रुपये का निवेश कराया गया है जबकि आजादी के बाद से 2017 तक 70 सालों में इस प्रदेश में कुल मिलाकर सिर्फ एक लाख बारह हजार करोड़ रुपये का ही निवेश हो सका था। सरकार की यह गति प्रदेश की अर्थव्यवस्था और नौजवानों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

     

    Share:

    नक्सलियों का पर्चा आया सामने, बताया नारायणपुर मुठभेड़ फर्जी

    Thu Feb 3 , 2022
    रायपुर । नक्सलियों (Naxalites) ने पर्चा जारी कर पुलिस (Police) के साथ नारायणपुर में मुठभेड़ (Narayanpur Encounter) की घटना को खारिज किया है. नक्सलियों ने पुलिस पर निर्दोष ग्रामीण की हत्या कर मनगढ़ंत कहानी रचने का आरोप लगाया है. गौरतलब है कि नारायणपुर जिले (Narayanpur District) के भरंडा गांव (Bharanda Village) में पुलिस नक्सली मुठभेड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved