img-fluid

UP: जीत के जश्न में जिप अध्यक्ष के समर्थकों ने की अंधाधुंध फायरिंग, दर्ज हुई FIR

December 31, 2021

कटिहार। बिहार (Bihar) के कटिहार जिले (Katihar District) में इन दिनों सोशल मीडिया (social media)  पर हर्ष फायरिंग (Harsh firing) का एक वीडियो (Video)  बड़ी तेजी से वायरल (viral) हो रहा है। वीडियो 30 दिसंबर का बताया जा रहा है। 30 दिसंबर को जिला परिषद अध्यक्ष (council president) के पद पर चुनाव (Election) हुआ था।  इसमें कोढ़ा के क्षेत्र संख्या-05 से जिला परिषद के अध्यक्ष (Zilla Parishad President) पद पर रश्मि सिंह विजई हुईं। अध्यक्ष (President) पद पर विजयी होने के बाद अपने समर्थकों के काफिले के साथ रश्मि सिंह (Rashmi Singh) ने विजय जुलूस निकाली। ये जुलूस कटिहार (Katihar) से कोढ़ा थाना क्षेत्र (police station area) से उनके गृहक्षेत्र कोलासी तक गई।


इस दौरान जैसे ही जुलूस(procession) अध्यक्ष के घर के बाहर बने मार्केट जो NH-81 के ठीक बगल में है के पहुंची, वहां जुलूस (procession) में शामिल कई अन्य नकाबपोश लोगों ने अलग-अलग हथियारों (weapons) से हर्ष फायरिंग (firing) करनी शुरू कर दी। गोलियों (bullets) की तड़तड़ाहट से पूरा बाजार गूंज गया। इस दौरान किसी ने हर्ष फायरिंग का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। इधर, वायरल वीडियो के बारे में जब नवनिर्वाचित अध्यक्ष रश्मि सिंह से पूछा तो उन्होंने वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए कहा कि वीडियो में जो लोग फायरिंग कर रहे हैं, वो उन्हें पहचानती नहीं हैं। वहीं, इस बात की पुष्टि रश्मि सिंह के ससुर विश्वनाथ सिंह ने भी की। अब जुलूस में अन्य समर्थकों द्वारा बंदूक और रायफल से किए गए हर्ष फायरिंग के वीडियो वायरल मामले कटिहार पुलिस ने नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह और उनके पति सुमित कुमार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एफआईआर में अन्य 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी कांड दर्ज कर मामले की जाँच कर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।

 

 

 

 

Share:

अफगान तालिबान के राज में दाने-दाने को हुआ मोहताज, बेटियों का कर रहे सौदा

Fri Dec 31 , 2021
काबुल।  अफगानिस्तान (Afghanistan) में सूखे और युद्ध से विस्थापित (displaced)  लोगों की विशाल बस्ती (huge settlement) में एक महिला (Woman) अपनी बेटी को बचाने के लिए लड़ रही है। अजीज गुल (Aziz Gul) के पति ने अपनी 10 साल की बच्ची (Baby girl)  को बिना उसे बताए शादी (Marriage) के लिए बेच दिया ताकि इसके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved