img-fluid

UP : संभल में फल विक्रेताओं ने पूर्णागिरि दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

  • March 22, 2025

    संभल. उत्तर प्रदेश (UP) के संभल (Sambhal) जिले में हाईवे पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पूर्णागिरि (Purnagiri)  दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं (devotees) और फल विक्रेताओं (fruit vendors) के बीच विवाद हो गया. इस दौरान देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों से जमकर मारपीट शुरू हो गई, जिससे हाईवे पर हंगामा खड़ा हो गया. इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया और कई लोगों को हिरासत में लिया.



    जानकारी के अनुसार, यह घटना संभल सदर कोतवाली क्षेत्र के जनता पेट्रोल पंप के पास हुई. नखासा थाना इलाके के मंडली समसपुर गांव के श्रद्धालु एक बस में सवार होकर मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए जा रहे थे. देर रात श्रद्धालुओं की बस हाईवे किनारे रुकी, जहां वे फल खरीदने के लिए बाजार में पहुंचे. इसी दौरान फलों की कीमत को लेकर श्रद्धालुओं और विक्रेताओं के बीच बहस हो गई. बातों-बातों में विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट होने लगी.

    पूर्णागिरि दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि हम लोग दर्शन करने के लिए जा रहे थे, लेकिन तभी फल खरीदने के लिए रुके तो दुकानदारों ने बुरी तरह मारपीट की और दौड़ा-दौड़ाकर काफी पीटा है. वहीं महिला श्रद्धालु ने दबंग फल विक्रेताओं के द्वारा पैसे छीनने का भी आरोप लगाया है.

    सूचना मिलते ही सरथल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन मारपीट कर रहे फल विक्रेता फिर भी दबंगई दिखाते रहे. पुलिस ने हालात को नियंत्रित करने के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया कि फल विक्रेताओं ने उनके साथ न केवल मारपीट की, बल्कि पैसे भी छीन लिए. एक महिला श्रद्धालु ने दावा किया कि उनका पर्स छीन लिया गया और उन्हें बुरी तरह पीटा गया.

    घटना को लेकर पुलिस ने क्या कहा?

    सदर कोतवाली प्रभारी अनुज तोमर का कहना है कि विवाद की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, जिसके पास कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है कि विवाद की मुख्य वजह क्या रही है. पहले विवाद किसकी तरफ से शुरू हुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर भी चेक किया जा रहा है कि पहले विवाद किसकी तरफ से शुरू किया गया. इसके बाद अगली विधिक कार्रवाई की जाएगी.

    Share:

    चीन के लद्दाख में दो नई 'काउंटी' बनाने पर सरकार ने दर्ज कराया कड़ा विरोध, जाने संसद में क्या कहा?

    Sat Mar 22 , 2025
    नई दिल्‍ली । सरकार (Government) ने शुक्रवार को संसद (Parliament) में बताया कि भारत (India) को चीन (China) की ओर से 2 नई काउंटी बनाए जाने की जानकारी है, जिनके कुछ हिस्से लद्दाख में आते हैं। नई दिल्ली ने राजनयिक माध्यमों से कड़ा विरोध दर्ज कराया है। विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह (Kirti Vardhan […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved