गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में राजनगर एक्सटेंशन की सोसाइटी (Rajnagar Extension Society) में रहने वाली एक युवती ने दूसरी सोसाइटी के 400 लोगों पर छेड़छाड़ और धक्कामुक्की करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि विंडसर सोसाइटी (Windsor Society) के गेट के पास कुत्तों को खाना खिलाने के विरोध में लोग इकट्ठा हुए थे।
राजनगर एक्सटेंशन की सोसाइटी में रहने वाली युवती का कहना है कि 6 मार्च की रात करीब पौने 12 बजे पास की विंडसर सोसाइटी में शोर-शराबा हो रहा था। काफी देर तक हल्ला होता देखकर पता करने के लिए वह विंडरसर सोसाइटी में चली गई। आरोप है कि वहां जाते ही भीड़ उग्र हो गई और उन पर चिल्लाना शुरू कर दिया। गाली-गलौज करने पर उन्होंने विरोध किया तो 300-400 लोगों की भीड़ ने उनके साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी और उनके शरीर को गलत तरह से छुआ।
युवती का आरोप है कि भीड़ ने उनके बाल पकड़कर खींचे और उनके साथ मारपीट की गई। युवती का कहना है कि सोसाइटी के लोग सोसाइटी के बाहर कुत्तों को बचाने के लिए आने पर ऐतराज जता रहे थे। युवती का आरोप है कि भीड़ में मौजूद कुछ महिलाओं ने उन्हें बच्चा चोर बताते हुए दोबारा पिटाई करवाने का प्रयास किया। इस घटना के संबंध में युवती ने नंदग्राम थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
एसीपी पूनम मिश्रा का कहना है कि शिकायत के आधार पर 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़ और धमकी का केस दर्ज कर लिया गया है।
डॉग लवर के खिलाफ शिकायत : सोसाइटी के लोगों ने डॉग लवर के खिलाफ थाने में शिकायत की है। आरोप है कि उसने सोसाइटी के एक व्यक्ति को फोन पर अपशब्द कहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved