img-fluid

UP : अमरोहा में बिल्ली की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई महिला, फांसी लगाकर दी जान

  • March 03, 2025

    अमरोहा. उत्तर प्रदेश (UP) के अमरोहा (Amroha) में बिल्ली (cat) और महिला (woman) के प्रेम का अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने बिल्ली की मौत के दो दिन बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने महिला की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.

    तलाक के बाद अकेलापन दूर करने के लिए बिल्ली पाल लिया
    अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली के मोहल्ला रहरा अड्डा निवासी स्व. गुलाबदास जाटव की 32 वर्षीया बेटी पूजा की करीब आठ साल पहले दिल्ली निवासी युवक से शादी हुई थी. दो साल बाद उसका तलाक हो गया था. इसके बाद से पूजा मायके में रह रही थी. अकेलापन दूर करने के लिए पूजा ने एक बिल्ली पाल रखी थी.


    परिजनों के मुताबिक गुरुवार को बिल्ली की मौत हो गई. मां गजरा देवी ने बिल्ली का शव दफनाने के लिए कहा तो पूजा ने साफ इनकार कर दिया. पूजा ने कहा कि उसकी प्यारी बिल्ली जिंदा हो जाएगी. मां गजरा देवी का कहना है कि वह बिल्ली के शव को सीने से लगाकर दो दिन तक रखी थी. शनिवार दोपहर बाद उसकी उम्मीद टूटी तो पूजा तीसरी मंजिल पर अपने कमरे में लगे छत के पंखे से फांसी का फंदा लगाकर झूल गई.

    जब मां उसके कमरे में पहुंची तो शव लटका देख चिल्लाई. इतने में मोहल्ले वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह पता लग पाएगा. फील्ड यूनिट ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं, आगे पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

    Share:

    लीकेज सुधारने के लिए एमजी रोड की सडक़ खोदी

    Mon Mar 3 , 2025
    इंद्रप्रस्थ टावर के समीप कई दिनों से फूटी लाइन से बह रहा था पानी इंदौर। एमजी रोड (MG Road) पर इंद्रप्रस्थ टावर (Indraprastha Tower) के समीप फूटी लाइन (Footy Line) को सुधारने के लिए नर्मदा प्रोजेक्ट (narmada project) की टीम ने मुख्य मार्ग पर काम शुरू कराया, जिसके कारण अब यातायात का कबाड़ा हो रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved