बड़ी खबर

UP: प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा, मासूम बच्ची, तीन महिलाओं समेत 12 लोगों की मौत

– CM योगी ने की आर्थिक सहायता की घोषणा

प्रतापगढ़ (Pratapgarh)। प्रतापगढ़ जिले (Pratapgarh district) के लीलापुर थाना क्षेत्र में सोमवार को लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग (Lucknow-Varanasi National Highway) पर तेज रफ्तार टैंकर और टेंपों के बीच टक्कर (collision between speeding tanker and tempo) हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि इस हादसे में मासूम बच्ची और तीन महिलाओं सहित 12 लोगों की मौत (12 people died) हो गई। हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज से प्रयागराज रेफर कर दिया गया है।

लीलापुर थाना के मोहनगंज बाजार में टेंपो और ट्रक के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए। टक्कर के बाद टैंकर भी पलट गया। इस हादसे में टेंपो में सवार 16 लोग हादसे का शिकार हो गए, जिसमें मासूम बच्चे, महिलाएं और पुरुष समेत 12 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।


पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को टेंपो, भार वाहक गाड़ियों और एम्बुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया, जिससे अस्पताल में भारी अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा। पहले से सूचना देने के बावजूद मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों, वार्डबॉय और स्ट्रेचर की कमी को देखते हुए मेडिकल स्टाफ के साथ पत्रकार भी मदद को उतर पड़े और घायलों को इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद एक मासूम बच्ची समेत 12 लोगों को मृत घोषित कर दिया, बाकी घायलों को बेहतर इलाज के लिए प्रयागराज रेफर कर दिया गया है।

हादसे की सूचना मिलने के बाद जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र, एसपी सतपाल अंतिल, एएसपी रोहित मिश्र और सीओ लालगंज मौके पर पहुंच कर मौके का जाएजा लिया। अपर जिलाधिकारी विश्वकर्मा के साथ अपर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर, उप जिलाधिकारी सीओ समेत भारी पुलिस बल मेडिकल कॉलेज पहुंच गये और मृतकों की पहचान कराने में जुट गए।

जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि एक गैस का टैंकर टेम्पो पर पलट गया, जिससे टेम्पो में बैठे लोग घायल हो गए और करीब 12 लोग की मौत हो गई। घटनास्थल पर आवागमन रोक दिया गया है।

छह मृतकों की हुई पहचान
12 मृतकों में से छह लोगों की पहचान हुई है, जिसमें तीन लोग हरिकेश श्रीवास्तव पुत्र रामलाल, शीतलाप्रसाद पुत्र रामदास, नीरज पांडे पुत्र हरिप्रसाद पांडे धनराई जेठवारा के निवासी हैं। मोहम्मद रईस पुत्र शौकत अली, गुलशन बेगम पत्नी रईस रेडी गारापुर जेठवारा के निवासी हैं। सतीश गौतम पुत्र राधेश्याम गौतम निवासी भैरोपुर नौबस्ता के निवासी हैं। इस दौरान सूचना पाकर परिजन भी अपनों को मेडिकल कॉलेज से लेकर मोर्चरी तक खोजते रहे, हालांकि अभी तक छह से अधिक लोगों की शिनाख्त नहीं हो पायी है।

पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि हादसे के बाद पलटे टैंकर से गैस रिसाव होने के चलते मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम तैनात कर दी गई है। विशेषज्ञों को बुलाया गया है। घटना को लेकर अपर जिलाधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा ने बताया कि इस हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है और घायलों को बेहतर इलाज के लिए प्रयागराज रेफर किया गया है।

मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद प्रतापगढ़ में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। हादसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की राहत राशि देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर सहायता उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया है।

Share:

Next Post

जीएसटी परिषद की बैठक आज, स्लैब में बदलाव सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा

Tue Jul 11 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद (Goods and Services Tax (GST) Council) की 50वीं बैठक 11 जुलाई, मंगलवार को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में होगी। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में जीएसटी स्लैब में बदलाव (GST slab change) सहित […]