img-fluid

UP : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के 5 डॉक्टरों की मौत

November 27, 2024

कन्नौज. उत्तर प्रदेश (UP) की सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी (Saifai Medical University) के पांच डॉक्टरों (5 doctors) की सड़क हादसे में मौत हो गई. ये हादसा आगरा-लखनऊ (Agra-Lucknow) एक्सप्रेस-वे (Expressway) पर हुआ था. सभी डॉक्टर स्कॉर्पियों से लखनऊ से आगरा जा रहे थे, इसी दौरान उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई और दूसरी लेन पर पुहंच गई, जहां सामने से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई. यह हादसा बुधवार तड़के करीब तीन बजे हुआ था.


जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब तीन बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कन्नौज के तिर्वा इलाके में भीषण हादसा हुआ. यहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार (UP80 HB0703) डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरे लेन पर पहुंच गई, जहां सामने से आ रहे ट्रक (RJ09 CD3455) ने उसमें टक्कर मार दी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में जिनकी मौत हुई है, उनकी पहचान सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों के रूप में हुई है. ये सभी पीजी स्टूडेंट थे. इसके अलावा कार सवार एक पीजी स्टूडेंट गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सभी कार सवार लखनऊ में एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस सैफई लौट रहे थे.

तिर्वा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सीपी पाल ने बताया कि यूपीडा की गाड़ी से 6 लोग यहां लाए गए थे, जिनमें पांच की मौत हो चुकी थी एक गंभीर रूप से घायल था. ये सभी सैफई मेडिकल कॉलेज के पीजी के स्टूडेंट थे.

देहरादून में ट्रक से टकराई इनोवा कार, एक साथ निकले 3 लड़के और 3 लड़कियों की मौत

हादसे के शिकार बने डॉक्टर

1- अनिरुद्ध वर्मा पुत्र पवन कुमार वर्मा (29), निवासी आगरा (मृतक)
2- संतोष कुमार मौर्य पुत्र जीत नारायण मौर्य, निवासी भदोही (मृतक)
3- अरुण कुमार पुत्र अंगद लाल, निवासी कन्नौज (मृतक)
4- नरदेव पुत्र राम लखन गंगवार, बरेली (मृतक)
5- एक की पहचान नहीं हो पाई है.
6- जयवीर सिंह पुत्र करण सिंह, निवासी मुरादाबाद (घायल)

Share:

मिडिल क्लास का क्‍या है आय स्‍त्रोत, कितनी होती है सालाना कमाई; सर्वे से हुआ खुलासा

Wed Nov 27 , 2024
नई दिल्‍ली । यूगोव-मिंट-सीपीआर मिलेनियल (YouGov-Mint-CPR Millennial)के एक सर्वे में शामिल 88 प्रतिशत लोगों ने खुद को मध्यम वर्ग (middle class) का माना है। हालांकि, प्रति माह 50,000 रुपये से कम कमाने वाले भी खुद(The earners themselves) को मध्यम वर्ग में मानते हैं। यूगोव-मिंट-सीपीआर मिलेनियल के इस सर्वे में शामिल इस आय वर्ग के 90 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved