आगरा । मैनपुरी जिले के किशनी क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक किसान ने ऐसा कदम उठा लिया, जिससे अफसरों के हाथ-पांव फूल गए। किसान सुसाइड नोट लिखकर हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया और वहां से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। उसे समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन किसान अपनी मांगों पर अड़ा हुआ है।
किशनी थाना क्षेत्र के गांव उदयपुर निवासी किसान सुनील कुमार के खेत में हाईटेंशन लाइन का टावर लगाया गया है। अब उस पर विद्युत लाइन बिछाई जा रही है। इससे पहले खेत में सरसों की फसल और अब गेहूं की फसल खराब हो गई है।
किसान सुनील कुमार फसल के नुकसान के एवज में कई दिनों से मुआवजे की मांग कर रहा है। उसका आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारी उसकी मांग पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। प्रशासन के अफसर भी उसकी नहीं सुन रहे हैं।
अफसरों की अनदेखी से आहत किसान शनिवार की सुबह सुसाइड नोट लिखकर हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया। पहले वह सुबह करीब छह बजे टॉवर पर चढ़ा, तब मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर करीब साढ़े आठ बजे उसे नीचे उतार लिया।
मांग पूरी न होने पर किसान सुनील कुमार फिर से करीब साढ़े नौ बजे टावर पर चढ़ गया। किसान फसल के नुकसान के एवज में मुआवजा दिलाए जाने की मांग कर रहा है। मौके पर किशनी थाना पुलिस के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं। उसे समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved