img-fluid

UP : कानपुर में जिम ट्रेनर ने महिला की हत्या कर DM आवास परिसर में दफनाया शव, 4 महीने बाद हुआ खुलासा

October 27, 2024

कानपुर । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में जिम ट्रेनर (Gym Trainer) ने एक खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया. जिम ट्रेनर ने महिला (Woman) की हत्या कर उसके शव को कानपुर के जिला मजिस्ट्रेट के परिसर में ही दफना दिया. इस मामले का खुलासा करीब चार महीने बाद हुआ, जब पुलिस ने अपराधी को पकड़कर उससे सख्ती से पूछताछ की. पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच संबंध था और विवाद के बाद आरोपी ने गुस्से में आकर इस वारदात को अंजाम दिया.

कानपुर में एक महिला बीते जून महीने ग्रीन पार्क स्टेडियम में जिम गई थी और फिर वो वापस ही नहीं लौटी. महिला की पहचान 32 वर्षीय एकता गुप्ता के रूप में हुई है. महिला के पति राहुल गुप्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि विमल सोनी नाम के जिम ट्रेनर ने उनकी पत्नी का अपहरण कर लिया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन पुलिस को कोई सुराख नहीं मिला.

जब से महिला लापता थी, तबसे ही जिम ट्रेनर भी गायब चल रहा था. हालांकि पुलिस अपनी जांच लगातार करती रही और आरोपी को पकड़कर जब सख्ती से उससे पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. सोनी ने बताया कि उसने महिल की हत्या कर उसके शव को डीएम परिसर में दफना दिया है. अपराधी से यह बात सुनकर पुलिस भी हक्की-बक्की रह गई कि आखिर इतनी सिक्योरिटी के बावजूद उसने महिला को जिला मजिस्ट्रेट परिसर में कैसे दफना दिया.


डीएम परिसर में गड्ढा खोदकर महिला को दफन किया
अपराधी के कबूलनामे के बाद पुलिस उसे लेकर मौके पर पहुंची और जब वहां खुदाई शुरू हुई तो पहले तो कुछ नहीं मिला, लेकिन करीब चार फीट की खुदाई के बाद महिला के कपड़े दिखाई दिए, जिन्हें उसके पति ने पहचान लिया. उसके बाद उसके हाईलाइटेड बाल देखकर पीड़ित पति को समझ आ गया कि ये उसकी पत्नी का ही शव है. पुलिस ने शव के कंकाल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है.

जिम ट्रेनर को DM आवास परिसर के बारे में सब पता था: पति
मृतक महिला के पति ने बताया कि हमें उम्मीद थी कि वो चार महीने से लापता है, लेकिन कहीं न कहीं तो होगी ही. जब पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. चार महीने तक बॉडी ही नहीं मिली, लेकिन जब जिम ट्रेनर पकड़ा गया तो पता चला कि उसकी हत्या कर दी. उन्होंने अपराधी को मौत की सजा दिए जाने की मांग की. जिम ट्रेनर के बारे में बताते हुए कहा कि उसे डीएम आवास परिसर के बारे में पूरी जानकारी थी. वो यहां की सभी गतिविधियों को जानता था. पांच फीट का गड्ढा एक दिन में तो नहीं खोदा जा सकता है.

पुलिस का क्या कहना है?
पुलिस का कहना है कि जिम ट्रेनर और महिला के बीच रिलेशन था और जब लड़के की शादी तय हुई तो महिला ने उसके साथ झगड़ा किया. जिसके बाद गुस्से में आरोपी ने गले पर हमला कर दिया और गाड़ी में ही मार दिया. उसके बाद डीएम कलेक्ट्रेट में लाकर गाड़ दिया. इस घटना को उसने जून के महीने में ही अंजाम दे दिया था.

Share:

ड्रैगन से बनी सहमति? सीमा से सैनिकों के पीछे हटने पर क्या बोला चीन, जानिए ताजा हालात

Sun Oct 27 , 2024
नई दिल्‍ली । भारत-चीन सीमा पर (India-China border)सैनिकों के पीछे हटने(Retreat of troops) की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। भारतीय सेना (Indian Army)के बाद अब चीन की तरफ से भी इस बात की पुष्टि कर (confirm it)दी गई है। इसके मुताबिक मंगलवार को डेपसैंग के मैदानी इलाकों और डेमचोक में सैनिक पीछे हटे। चीनी सेना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved