लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने कोरोना नेगेटिव हो चुके मरीजों के लिए नया आदेश जारी किया है। नए आदेश के मुताबिक कोविड निगेटिव (Covid Negative) होने के बाद पोस्ट कोविड दिक्कतें (Post Covid Diseases) झेल रहे मरीजों का फ्री में इलाज होगा। यूपी सरकार ने ये फैसला तब लिया है जब कई मरीजों को कोरोना से ठीक होने के बाद भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विशेषज्ञों ने भी इस बाबत साफ कहा है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का भी ध्यान रखना होगा।
‘टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट का मंत्र काम आया’
उत्तर प्रदेश में Covid-19 के प्रबंधन के लिए गठित टीम-09 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के निर्देश देते हुए कहा, टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट के मंत्र के अनुरूप कोरोना के खिलाफ हमारी रणनीति कारगर सिद्ध हो रही है। कोविड टेस्टिंग भी तेज हो रही है साथ ही दैनिक केस में भी कमी आती जा रही है और रिकवरी दर बेहतर हो रही है। वर्तमान में प्रदेश में कुल 62,271 एक्टिव कोरोना मरीज हैं।
Mobile App से मिलेगी ये जानकारी
CM योगी ने निर्देश दिए, स्वास्थ्य विभाग के अधीन संचालित सभी पीएचसी, सीएचसी, हेल्थ सेंटर, जिला अस्पताल की सुविधाओं का एक डेटाबेस तैयार किया जाए। इनकी जियो मैपिंग करते हुए किस केंद्र पर कितने डॉक्टर हैं, पैरामेडिकल स्टाफ की स्थिति क्या है, दवाओं की उपलब्धता कितनी है, बिल्डिंग, इंस्ट्रूमेंट्स की क्या स्थिति है, इसकी जानकारी देने वाला मोबाइल एप्लिकेशन(mobile app) विकसित किया जाना चाहिए। यह आमजनता के लिए उपयोगी होगा। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पोस्ट कोविड मरीजों और ब्लैक फंगस की समस्या से ग्रस्त मरीजों और उनके घर वालों से हर दिन बात की जाए। उनकी सभी आवश्यकताओं का ध्यान रखा जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved