झांसी। झांसी रेलवे स्टेशन (Jhansi Railway Station) का नाम बदलने के रेलवे (railway) के प्रस्ताव को यूपी सरकार (UP government) ने मंजूरी दे दी है। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने इसे लेकर अनापत्ति दे दी थी। अब आने वाले दिनों में झांसी स्टेशन (Jhansi Station) को वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन (Veerangana Laxmibai Railway Station) नाम से जाना जाएगा। भाजपा (B J P) के राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) प्रभात झा सहित कई स्थानीय जन प्रतिनिधियों (representatives) ने कुछ वर्ष पहले झांसी में आयोजित रेलवे (railway) की बैठक में झांसी का नाम रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर किये जाने की मांग की थी।
इस पर रेलवे ने सहमति जताते हुये प्रक्रिया शुरू की थी और गृह मंत्रालय व अब यूपी सरकार की मंजूरी मिल गई है। झांसी के सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि यह बुन्देलखण्ड के लोगों के लिए गर्व की बात है। इससे बुन्देलखण्ड को आर्थिक लाभ भी मिलेगा। यहां पर्यटन की संभावनाएं बढ़ेंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved