img-fluid

शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के परिवार को 50 लाख रुपये और एक सरकारी नौकरी देगी UP सरकार

December 10, 2021

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुन्नूर में बुधवार को हुए एमआई-17 हेलिकॉप्टर हादसे में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत(General Bipin Rawat), उनकी पत्नी मधुलिका (wife Madhulika) समेत 13 लोगों की मृत्यु हो गई. इसमें विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान भी शामिल थे.

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के परिवार वालों से मुलाकात की. यूपी सरकार (UP government) शहीद के परिवार को 50 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देगी. उनके नाम का एक स्मारक बनेगा और एक संस्था का नाम शहीद के नाम रखा जाएगा.

विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान
विंग कमाडंर पृथ्वी सिंह चौहान(Wing Commander Prithvi Singh Chauhan) का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ शनिवार को आगरा में किया जाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के पहले सीडीएस और उनके परिवार के प्रति हम संवेदना व्यक्त करते हैं. राज्य सरकार शहीद परिवार को 50 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी देगी. सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि मैं ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के लिए भी प्रार्थना करता हूं, जो इस हादसे में घायल हो गए.



बता दें कि देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत शुक्रवार शाम पंचतत्व में विलीन हो गए. उनकी बेटियों कृतिका और तारिणी ने अपने पिता जनरल रावत और मां मधुलिका रावत को मुखाग्नि दी. दिल्ली कैंट इलाके के बरार स्क्वायर में भारी भीड़ मौजूद थी. कई केंद्रीय मंत्री, तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने भी जनरल रावत को अंतिम सलामी दी.

इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी बरार स्क्वायर पहुंचकर उन्हें नमन किया. सीडीएस जनरल रावत को 17 तोपों की भी सलामी दी गई. जनरल रावत की अंतिम यात्रा के दौरान लोगों ने जब तक सूरज चांद रहेगा, बिपिन जी का नाम रहेगा के नारे भी लगाए.

Share:

हरिनारायण चारी मिश्र इंदौर के पहले कमिश्नर बने

Fri Dec 10 , 2021
इंदौर। कल से इंदौर (Indore) और भोपाल (bhopal) मैं कमिश्नर प्रणाली (commissioner system) लागू होने के बाद आज पीएचक्यू (PHQ) से इंदौर (Indore) और भोपाल (Bhopal) के नए कमिश्नर के नाम की घोषणा हो गई। आईजी हरिनारायण चारी मिश्र (harinarayan chari Mishra)  को इंदौर कमिश्नर बनाया गया, जबकि मकरंद देवस्कर (Makrand Devaskar) को भोपाल का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved