• img-fluid

    अयोध्‍या की सुरक्षा को लेकर UP सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया, STF की यूनिट के गठन का आदेश हुआ जारी

  • March 20, 2022


    अयोध्‍या । रामनगरी (Ram Nagari)  अयोध्या (Ayodhya) में स्पेशल टॉस्क फोर्स (Special Task Force) यानी एसटीएफ के एक यूनिट (STF Unit) की स्थापना की जाएगी. इसमें एक निरीक्षक, चार उप निरीक्षक और चार कम्प्यूटर ऑपरेटर के साथ ही तीन चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी तैनात किये जाएंगे. इन सभी को आउट सोर्सिंग से लिये जायेंगे.

    अयोध्या में एसटीएफ की यूनिट स्थापित करने के सम्बन्ध में गृह सचिव तरुण गाबा की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. गृह सचिव के मुताबिक, एसटीएफ यूनिट स्थापित करने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय से मिला था. प्रस्ताव को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के पास भेजा गया. राज्यपाल ने निश्चित अवधि के लिए पदों का सृजन करते हुए एसटीएफ की यूनिट शुरू करने की अनुमति दे दी.



    दरअसल, अयोध्या लंबे समय से आतंकी संगठनों के निशाने पर रही है. यही वजह है कि अब यहां की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है. यहां एटीएस यानी आतंकवाद निरोधक दस्ता के विस्तार का काम भी चल रहा है. अयोध्या में एटीएस का कार्यालय भी खोला जाना प्रस्तावित है.

    रामनगरी अयोध्या में आपराधिक गतिविधियों की पड़ताल अभी लखनऊ स्थित एसटीएफ की यूनिट ही कर रही है. बागपत जेल में मारे गए माफिया मुन्ना बजरंगी और छोटा राजन सहित कई कुख्यात बदमाशों के तार अयोध्या से जुड़े होने का खुलासा लखनऊ एसटीएफ कर चुकी है.

    बता दें, प्रदेश में अभी एसटीएफ की नौ यूनिट काम कर रही है. लखनऊ मुख्यालय समेत सभी आठ जोनल मुख्यालय में एसटीएफ की एक-एक यूनिट है. नोएडा में भी एक यूनिट स्थापित है. अब अयोध्या में एसटीएफ की दसवीं यूनिट का गठन होने जा रहा है.

     

    Share:

    युद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति को सता रहा हत्‍या का डर, पुतिन ने पर्सनल स्टाफ के 1000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

    Sun Mar 20 , 2022
    मास्‍को। यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine War) को 20 दिन से ज्यादा का समय बीत चुका है. इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुतिन ने युद्ध संकट (war crisis) के बीच अपने पर्सनल स्टॉफ के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved