कानपुर। कानपुर देहात में स्कूली बच्चों को ठंड में योगा की खबर को प्रसारित करने पर यहां के बीएसए ने तीन पत्रकारों पर एफआईआर दर्ज करायी थी। इस मामले में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका वाड्रा ने ट्वीट कर इसकी कड़ी निंदा करते हुए यूपी सरकार को घेरा है। कहा कि यूपी सरकार चाहती है कि पत्रकार केवल सरकारी प्रवक्ता बन जाये।
कानपुर देहात के तीन पत्रकारों के खिलाफ हुए एफआईआर को लेकर कानपुर प्रेस क्लब ने भी कड़ी निंदा की है। प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने कहा कि इस मामले में वह कानपुर मंडल के मंडलायुक्त राजशेखर से मुलाकात कर ज्ञापन सौपेंगे। साथ ही साथ पत्रकारों पर दर्ज हुए एफआईआर को पुलिस द्वारा वापस कराये जाने की मांग रखी जायेगी। पत्रकारों के खिलाफ हुए एफआईआर को लेकर कानपुर के पत्रकारों में काफी रोष है। मामले को लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका वाड्रा ने ट्वीट के जरिये यूपी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा कि भीषण सर्द में ठिठुरते बच्चों की खबर दिखाना अपराध है ? मिड डे मील में खराब खाना की खबर दिखाना अपराध है? कोरोना काल में हुए घोटालों की खबर दिखाना अपराध है? (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved