आजमगढ़. यूपी (UP) के आजमगढ़ (Azamgarh) में हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां ऑनलाइन डिमांड (Online Demand) पर अवैध असलहे (illegal arms) बनाए जा रहे थे. इतना ही नहीं इन असलहों की होम डिलीवरी (home delivery) भी की जा रही थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा तो मौके से कई निर्मित, अर्धनिर्मित असलहे और कारतूस बरामद हुए. फिलहाल, मामले में हिस्ट्रीशीटर सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
आजमगढ़ के एसपी हेमराज मीना ने बताया कि लाइसेंसधारी शस्त्र धारकों द्वारा भी इन लोगों से खरीद की जाती थी. उनकी पहचान की जा रही है. जांच-पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, बीती रात मारे गए छापे में 5 लोग पकड़े गए हैं. सिधारी पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में इस अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है.
इन दोनों के साथ रामविलास चौहान निवासी थाना जहानागंज, पंकज निषाद निवासी हरबंशपुर थाना सिधारी, मुंशी राम निवासी थाना जहानागंज को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया गया. जबकि, मामले में वांछित अभियुक्त रामधारी राजभर निवासी बसही लहुआ कला थाना देवगांव पर आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर में आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं.
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वो लोग काफी समय से अलग-अलग सुनसान जगहों पर अवैध असलहे बनाते आ रहे हैं. कबाड़ी की दुकान से अपने काम लायक लोहे की पाइप एवं अन्य सामान चुनकर खरीद लेते, फिर मार्केट से बाकी की चीजें खरीदकर उनका प्रयोग तमंचा बनाने में करते. असलहा व कारतूस तैयार होने पर पंकज निषाद, रविकांत और मुंशी द्वारा बाइक से डिमांड के मुताबिक जगह-जगह जाकर सप्लाई करते थे. असलहों की सप्लाई आजमगढ़, गाजीपुर व अगल बगल के जिलों में होती थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved