बुलंदशहर । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रो. किरणपाल सिंह (Prof. Kiranpal Singh) का सोमवार को 81 साल की उम्र में निधन (passed away) हो गया है. वह समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (mulayam singh yadav) के नेतृत्व वाली यूपी सरकार में मंत्री थे. उनका मेरठ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था.
किरणपाल सिंह बुलंदशहर जिले के धमेड़ा कीरत गांव के निवासी थे और वर्तमान में राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) में थे. सीएम योगी ने किरणपाल सिंह के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना की.
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने उ.प्र. सरकार के पूर्व मंत्री तथा वरिष्ठ राजनेता प्रो. किरन पाल सिंह जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
महाराज जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) October 21, 2024
यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री रह चुके हैं किरणपाल
किरणपाल सिंह ने उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा मंत्री के रूप में कार्य किया था. बयान में कहा गया है कि वह वर्तमान में रालोद के राष्ट्रीय सचिव थे. वह अगौता विधानसभा सीट से पांच बार चुनाव जीत चुके हैं. उन्होंने पहली बार 1980 में चुनाव जीता था. 2009 में परिसीमन के बाद अगौता सीट को बुलंदशहर सदर सीट में मिला दिया गया.
राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
उनके पार्थिव शरीर को सिंह के घर लाया गया, जहां जन प्रतिनिधियों समेत बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद शव को उनके पैतृक गांव ले जाया गया जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved