img-fluid

UP : बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिये 1171 गांवों में 982 बाढ़ शरणालय स्थापित

August 14, 2021

– खुद मॉनीटरिंग कर रहे सीएम योगी, – 1236 बाढ़ चौकियां बनाई और बचाव कार्य में लगीं 2170 नाव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार तेजी से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों को राहत देने और उनको बचाने के कार्य में जुटी है। उसने 1171 गांवों में 982 बाढ़ शरणालय स्थापित किये हैं। जहां सभी बुनियादी सुविधाओं जैसे शौचालय, पेजयल, कपड़े, बर्तन, बिस्तर आदि की व्यवस्था की गई है। अभी तक सरकार राहत कार्य के दौरान 1,79,262 लोगों को लंच पैकेट और 22,279 लोगों को ड्राई राशन किट वितरित कर चुकी है। यह जानकारी शुक्रवार को राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने दी है।


उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में सरकार ने 12049 लोगों को लंच पैकेट और ड्राई राशन किट 1511 पैकेट बांटे गये हैं। सरकार ने राहत कार्य में 2170 नांव लगा रही है और 1236 बाढ़ चौकियां बनाकर फंसे लोगों को निकालने का काम किया जा रहा है। बाढ़ वाले इलाकों में फंसे लोगों को बीमारियों से बचाव के लिये 614 मेडिकल टीमें गठित कर दी गई है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ ने 536 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद बाढ़ प्रभावित प्रत्येक गांव की लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं। मानव जीवन बचाने के लिये उनकी ओर से हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि मानव जीवन के साथ जानवरों की सुरक्षा के लिये भी सरकार काम कर रही है। इसके लिये अभी तक सरकार 533 पशु शिविरों की स्थापना कर चुकी है। इनमें कुल 3 लाख, 1 हजार, 223 पशुओं का टीकाकरण किया गया है। प्रदेश सरकार बाढ़ मे फंसे परिवारों को वायुसेना के 02 हैलीकॉप्टरों से राहत पहुंचा रहे हैं। इसके अलावा सरकार ने सरकार की ओर से बाढ़ग्रस्त ग्रामों में बचाव और राहत कार्यों के लिये ग्राम स्तर पर समितियों का गठन किया है। इन ग्राम स्तरीय समितियों और नोडल अधिकारियों से समन्वय बनाए रखने के लिये प्रत्येक गांव को एक-एक वायरलेस सेट युक्त पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है। जिससे इन गांवों से संचार व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

पश्चिम रेलवे ने 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को बहाल किया, 15 और 16 अगस्त से शुरू होगी बुकिंग

Sat Aug 14 , 2021
मुंबई। पश्चिम रेलवे ने 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को अगली सूचना तक बहाल करने का निर्णय लिया है। इसी प्रकार बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की फ्रीक्वेंसी सप्ताह में तीन दिन से बढ़ाकर दैनिक कर दिया है। इन स्पेशल ट्रेनों में कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved