• img-fluid

    UP: पहले जमीन बेचकर बेटे को जेल से छुड़वाया, फिर खुद ही कुल्हाड़ी से काट डाला

  • June 21, 2023

    इटावा (Etawah)। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा जिले (Etawah district) के ताखा कोतवाली क्षेत्र में शराब के नशे में बेटे (drunk son) को पोते-पोतियों पर हमला (attack on grandchildren) करते देख बुजुर्ग आपा खो बैठा। उसने कुल्हाड़ी से इकलौते बेटे की गर्दन पर वार (hitting neck with axe) कर उसकी हत्या (only son was killed) कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल करके पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

    मंगलवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे राहुल कुमार उर्फ दर्शन सिंह (30) नशे में धुत्त उत्पात मचा रहा था। उसने शराब के लिए रुपये न मिलने पर अपने बच्चों पर ही कुल्हाड़ी से हमला करके मारने का प्रयास किया। यह देखकर पिता लक्ष्मीनाराण आपा खो बैठे और कुल्हाड़ी छीनकर बेटे की ही गर्दन पर हमला कर दिया।

    इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बुजुर्ग ने पुलिस के डर से घर से 50 मीटर दूर खेत में कुल्हाड़ी छिपा दी और गांव से बाहर एक कुएं में खून से सने कपड़े फेंक दिए। सुबह करीब आठ बजे घटना की जानकारी होने पर ग्राम प्रधान राजेश्वरी देवी के बेटे ने फोन करके सूचना पुलिस को दी।


    कुल्हाड़ी और खून से सने कपड़े बरामद
    इस पर सीओ भरथना विवेक जावला, एसओ विवेक कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि बेटे की हरकतों से परेशान होकर पिता ने उसकी हत्या कर दी है। पिता को गिरफ्तार कर कुल्हाड़ी और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए गए हैं।

    एक साल पहले बेटे को जेल से छुड़वाने के लिए बेची थी दो बीघा जमीन
    बुजुर्ग लक्ष्मीनारायण ने बताया कि करीब एक साल पहले शराब के नशे में उत्पात मचाने पर बेटे राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उस समय इसके सुधरने के आश्वासन पर मैंने दो बीघा जमीन बेचकर उसकी जमानत कराई थी, लेकिन इसके बावजूद बेटा नहीं सुधरा। वह और जमीन बेचने का दबाव बनाता रहता था।

    शराब के पैसे न देने पर की मारपीट
    इससे वह नाराज होकर अपनी बेटी के घर चली गई। सोमवार शाम भी इसने शराब के लिए मुझसे और बहू से रुपये मांगने शुरू कर दिए। बहू ने मना किया तो उसके साथ मारपीट करने के बाद कुल्हाड़ी लेकर बैठ गया और पौत्र-पौत्री का जान से मार देने की धमकी देने लगा।

    कुल्हाड़ी से गेट और दीवार तोड़ने का प्रयास
    मेरे बीच में बोलने पर गालियां देने लगा। यह देखकर बहू रानी देवी ने तीनों बच्चों को कमरे में बंद कर दिया। पूरी रात वह उत्पात मचाता रहा। करीब तीन बजे कमरे के अंदर बंद बच्चों को मारने के प्रयास के लिए वह दीवार तोड़ने लगा। बच्चों को खतरे में देखकर आपा खो दिया और कुल्हाड़ी से खुद मार डाला।

    बाबा को गिरफ्तार होते ही बिलखने लगे पौत्र-पौत्री
    लक्ष्मीनारयाण की गिरफ्तारी की बात सुनकर पौत्री गुड़िया (10) , अनन्या (3) व एक पौत्र रितिक (5) बिलखने लगे। वह जमीन पर बैठे बाबा के पास जाकर लिपट गए और उन्हें पकड़कर कहने लगे हम तुम्हें कहीं नहीं जाने देंगे बाबा। अब हमें कौन देखेगा।

    कुल्हाड़ी और कपड़े छुपा दिए थे
    बुजुर्ग ने पुलिस के डर से घर से 50 मीटर दूर खेत में कुल्हाड़ी छिपा दी और गांव से बाहर एक कुएं में खून से सने कपड़े फेंक दिए। सुबह करीब आठ बजे घटना की जानकारी होने पर ग्राम प्रधान राजेश्वरी देवी के बेटे ने फोन करके सूचना पुलिस को दी। इस पर सीओ भरथना विवेक जावला, एसओ विवेक कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचे।

    फोरेंसिक टीम ने जुटाए हैं साक्ष्य
    घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं, फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि बेटे की हरकतों से परेशान होकर पिता ने उसकी हत्या कर दी है। पिता को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए गए हैं।

    Share:

    असम में बाढ़ का कहर, चपेट में आए 35 हजार लोग, फिर बारिश की संभावना

    Wed Jun 21 , 2023
    गुवाहाटी (Guwahati) । गुवाहाटी देश में एक तरफ कई राज्य भीषण गर्मी (heat) के बीच मानसून (monsoon) का इंतजार कर रहे हैं तो दूसरी तरफ असम भारी बारिश (Heavy rain) की वजह से बेहाल है। असम के कुल 31 में से 19 जिले बाढ़ (flood) से प्रभावित हुए हैं। वहीं कम से कम 34 हजार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved