कानपुर. कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के रानिया में स्थित एक फोम गद्दे (foam mattress) बनाने वाली फैक्ट्री (factory) में लगी आग (Fire) में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. फैक्ट्री में रात की शिफ्ट के दौरान करीब 15 कर्मचारी मौजूद थे. प्रारंभिक जांच के अनुसार, एक मशीन से चिंगारी निकलने के बाद अचानक आग भड़क गई. तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की कानपुर में इलाज के दौरान और दो लोगों की लखनऊ में उपचार के दौरान मौत हो गई.
आपको बता दें कि इस दुर्घटना में तीन लोग मौके पर ही दम तोड़ गए, जबकि एक व्यक्ति की कानपुर में इलाज के दौरान और दो अन्य की लखनऊ में उपचार के दौरान मौत हुई।
कानपुर देहात के एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि फैक्ट्री के तीन निदेशकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि चूंकि पीड़ितों की तरफ से कोई शिकायत नहीं आई थी, इसलिए फायर विभाग की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। यह मामला सुरक्षा मानकों की अनदेखी और लापरवाही की ओर इशारा करता है, जिसके लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved