बरेली (Bareilly)। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली जंक्शन (Bareilly junction) पर स्थित ऑफिस में अचानक आग लग गई. छत पर लगे एसी में दो धमाके (Two explosions in AC) हुए. ऑफिस में उठती आग की लपटें (flames of fire) देख जंक्शन पर अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में सेना के ऑफिस से अग्निशमन वाहन (Fire Fighting Vehicle) मंगाया गया, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार, बरेली जंक्शन पर प्लेटफार्म नंबर एक (Platform number one.) पर सेना का एमसीओ ऑफिस (Army MCO office) है. यहां ऑफिस में लगे एसी में अचानक धमाके होने लगे. इन धमाकों की आवाज सुनकर प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों में दहशत फैल गई. कुछ घंटे में कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया।
जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि एसी के आउटडोर में आग लग गई थी, जिसके बाद फाइबर शीट में भी आग लग गई. इसकी वजह से लपटें उठने लगीं. इस घटना के बाद तुरंत आसपास की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई. आधे घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
‘अधिक गर्मी होने की वजह से हुआ धमाका’
एसी में ब्लास्ट की इस घटना को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि अधिक गर्मी की वजह से एसी का आउटडोर फट गया, जिसकी वजह से यह धमाका हुआ. बिजली विभाग और फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. इस दौरान पता चला कि भीषण गर्मी की वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ है, जिसकी वजह से आग लग गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved