• img-fluid

    UP : बीजेपी विधायक सहित 27 समर्थकों पर FIR, चुनाव आचार संहिता और कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप

  • January 16, 2022

    मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (UP Elections 2022) का ऐलान हो चुका है और यह सात चरण में पूरे होंगे. वहीं, इस वक्‍त राज्‍य में चुनाव आचार संहिता (Election Code of Conduct) के साथ कोविड प्रोटोकॉल को लेकर खासी सख्‍ती बरती जा रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की पुरकाजी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रमोद उतवल (BJP MLA Pramod Utwal) और उनके 27 समर्थकों के खिलाफ चुनाव आचार संहिता और कोविड संबंधी नियमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.


    पुलिस में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आने के बाद की गई जिसमें मेघना चंदन गांव में कथित तौर पर उनकी जनसभा के दौरान ‘खिचड़ी’ वितरण होता दिख रहा है. इस बाबत पुरकाजी पुलिस थाने के उप-निरीक्षक लोकेश सिंह ने कहा कि विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (भादंसं), आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी रोग अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत शनिवार शाम को मामला दर्ज किया गया है.

    10 मार्च को होगी मतगणना
    उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच सात चरणों में होंगे. वहीं, मतों की गिनती 10 मार्च को होगी. जबकि निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार के डिजिटल और ऑनलाइन तरीकों पर जोर देते हुए पांच राज्यों में चुनावों की घोषणा करते हुए कोविड चिंताओं के मद्देनजर भौतिक रैलियों और रोड शो पर 22 जनवरी तक प्रतिबंध लगा रखा है. हालांकि शनिवार को राजनीतिक दलों को थोड़ी राहत देते हुए चुनाव आयोग ने इनडोर सभाओं वाली जगहों पर अधिकतम 300 या कुल क्षमता के 50 फीसदी लोगों के साथ मीटिंग आयोजित करने की अनुमति दे दी है. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने के साथ आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करने की हिदायत दी गयी है.

    इससे पहले 8 जनवरी को चुनाव आयोग ने अपनी 16 सूत्रीय गाइडलाइन के तहत सार्वजनिक रोड और गोल चक्कर पर नुक्कड़ सभा पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. इसके साथ घर-घर जाकर प्रचार करने के लिए लोगों की संख्या पांच सीमित (प्रत्याशी समेत) दी थी. वहीं, मतगणना के बाद विजय जुलूसों पर रोक लगाने का ऐलान किया था.

    Share:

    आज धनु राशि में प्रवेश करेंगे मंगल, जाने किन राशि वालों पर पड़ेगा प्रभाव, किनको मिलेगा लाभ

    Sun Jan 16 , 2022
    नई दिल्‍ली । ग्रह प्रभावों में प्रमुख भूमिका निभाने वाले पृथ्वी पुत्र मंगल 16 जनवरी की सायं 4 बजकर 28 मिनट पर वृश्चिक राशि (Scorpio) की यात्रा समाप्त करके धनु राशि (sagittarius) में प्रवेश कर रहे हैं। इस राशि पर ये 26 फरवरी को दोपहर बाद 3 बजकर 47 मिनट तक गोचर करेंगे उसके बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved