• img-fluid

    UP : मथुरा रिफाइनरी में धमाका, 10 लोग घायल, एक किमी दूर तक सुनाई दी आवाज

  • November 13, 2024

    मथुरा। उत्तर प्रदेश (UP) के मथुरा रिफाइनरी (Mathura refinery) में मंगलवार रात करीब आठ बजे एक बड़ा हादसा (Big accident) हो गया। रिफाइनरी में एक तेज धमाका (Explosion) हुआ, जिसकी आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। आसपास के इलाके में अफरा-तफरी फैल गई। तत्काल मौके पर पुलिस फोर्स (Police Force) पहुंच गई है। हादसे में 10 लोग घायल हो गए।

    पहले सभी घायलों को रिफाइनरी के ही रिफाइनरी नगर स्थित अस्पताल में ले जाया गया, जहां कुछ लोगों का तो स्थानीय स्तर पर ही इलाज शुरू कर दिया गया, लेकिन उनमें से चार लोगों की स्थिति नाजुक देखते हुए उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है।


    बताया जा रहा है कि इस रिफाइनरी के ABU प्लांट को 40 दिन से शट डाउन कर रखा था। सब कुछ फाइनल होने के बाद दोबारा से इसको मंगलवार की शाम को चालू किया गया। बताया गया कि इसमें लीकेज होने से फर्नेश फटने के कारण ब्लास्ट हुआ है। जिसके कारण प्लांट में आग लग गई।

    प्लांट में काम चल रहा था। जिसके कारण हादसा होने पर 10 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनका आईसीयू में इलाज चल रहा है। घायलों में प्रोडक्शन मैनेजर भी शामिल हैं। पुलिस ने सुरक्षा एवं व्यवस्था के कारणों से काफी देर तक रिफाइनरी के सामने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी थी।

    रिफाइनरी थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सोनू कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आज करीब साढ़े आठ-नौ बजे के बीच रिफाइनरी में जोरदार धमाके के साथ आग लग गई, जिससे वहां मुख्य इकाई पर मौजूद कई कर्मचारियों के प्रभावित होने की जानकारी मिली है। फिलहाल, मथुरा रिफाइनरी प्रशासन की ओर से घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

    योगी ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद मथुरा के रिफाइनरी क्षेत्र में हुए शटडाउन दौरान धमाके के हादसे का संज्ञान लिया। योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

    Share:

    झारखंड में घोषणा पत्र ने बढ़ा दी कांग्रेस पार्टी की परेशानी, चुनाव आयोग ने क्यों कहीं ऐक्शन वाली बात

    Wed Nov 13 , 2024
    रांची । झारखंड प्रदेश कांग्रेस(Jharkhand Pradesh Congress) ने पहले चरण के मतदान (first phase polling)से एक दिन पहले मंगलवार को ‘भरोसे का घोषणा पत्र’ (‘Declaration of Trust’)जारी किया। साथ ही, भरोसा बरकरार-फिर गठबंधन सरकार(coalition government) का नारा भी दिया। कांग्रेस ने जातीय गणना कराने और क्रीमीलेयर 10 लाख किए जाने जाने का ऐलान किया। लेकिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved