img-fluid

यूपी चुनाव – बीजेपी में वापसी का सवाल ही नहीं – स्वामी प्रसाद मौर्य

January 12, 2022


लखनऊ । यूपी भाजपा (UP BJP) के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya), ने कहा है कि हालांकि उन्होंने अभी तक भाजपा नहीं छोड़ी है और समाजवादी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं, लेकिन उनकी भाजपा में वापसी (Returning to BJP) का कोई सवाल ही नहीं (No question) है। उन्होंने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, “मैंने भाजपा को खारिज कर दिया है और वापस जाने का कोई सवाल ही नहीं है।” उन्होंने मंगलवार को राजनीतिक तूफान खड़ा करते हुए इस्तीफा दे दिया था।


उन्होंने कहा, “मैंने केवल एक मंत्री के रूप में इस्तीफा दिया है। मैं जल्द ही भाजपा छोड़ दूंगा। अभी मैं समाजवादी पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं।”

मौर्य ने कहा कि उनके इस्तीफे ने भाजपा में तूफान खड़ा कर दिया है और पार्टी को हिला कर रख दिया है।उन्होंने आगे कहा, “मैं आज और कल अपने लोगों से बात करूंगा। मैं शुक्रवार को अपने अगले राजनीतिक कदम का खुलासा करूंगा। मैं आपको अपना फैसला भी बताऊंगा और मेरे साथ कौन आएगा।”

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौर्य को अपना फैसला बदलने के लिए मनाने के लिए बीजेपी ने प्रयास किए थे और कुछ वरिष्ठ नेताओं ने उनके इस्तीफे के बाद उनसे फोन पर बात भी की थी।

Share:

WHO की चेतावनी- डेल्टा से भी तेज फैल रहा ओमिक्रॉन, बन सकता है बड़ा खतरा

Wed Jan 12 , 2022
संयुक्त राष्ट्र: कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन स्वरूप (Coronavirus Omicron Variant), उसके डेल्टा स्वरूप (Delta Variant) से तेजी से आगे निकाल रहा है और पूरी दुनिया में इस स्वरूप से संक्रमण के मामले अब ज्यादा सामने आ रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस संबंध में आगाह किया है. वैश्विक स्वास्थ्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved