लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नजदीक आते ही राज्य में सियासी नेताओ की फेर बदल जोर पर है। विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच मुलायम सिंह यादव के घराने से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहा उनकी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) 19 जनवरी (Wednesday) को भाजपा में शामिल होने जा रही हैं। इसके लिए वह दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी हैं। विधानसभा चुनाव से पहले मुलायम सिंह यादव की बहू (Mulayam Singh Yadav Daughter in-law) के भाजपा में शामिल होने को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल ने जोर पकड़ लिया है।
सूत्रों की मानें तो दिल्ली पहुंचते ही अपर्णा यादव सबसे पहले गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से मुलाकात करेंगी। इसके बाद BJP के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भाजपा की मान्यता ग्रहण करेंगी।जानकारी के मुताबिक 19 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) से लेकर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक में भाजपा में ज्वाइनिंग का दौर चलेगा। इस दौरान कई नेताओं को बीजेपी में शामिल कराया जाएगा । सूत्रो के अनुसार, भाजपा समाजवादी पार्टी में बड़ी सेंध लगाने की कोशिश में जुटी है। एक तरफ मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगी तो दूसरी तरफ लखनऊ में मुलायम के साढ़ू प्रमोद गुप्ता लखनऊ में बीजेपी का दामन थामेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved