• img-fluid

    UP Election : काशी में मेरी मृत्यु की कामना की गई, तो मुझे बहुत आनंद आयाः पीएम मोदी

  • February 28, 2022

    वाराणसी। यूपी विधानसभा के चुनावों (UP Assembly Election 2022) के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) वाराणसी (Varanasi) में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर निशाना साधते हुए कहा कि हम कार्यकर्ताओं को परिवार मानने वाले लोग हैं, जबकि वे परिवार को पार्टी मानते हैं।

    त्रिशूल के आगे कोई टिक सकता है क्या- पीएम मोदी
    प्रधानमंत्री (Narendra Modi) ने कहा, ‘त्रिशूल के आगे कोई माफिया, कोई आतंकी कभी टिक सकता है क्या? आज सब अपने ठिकाने पर है और कालजली काशी देश को दिशा दिखा रही है। कुछ दिन पहले मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा भी बनारस को आशीर्वाद देने फिर से स्थापित हो गई हैं। पहले काशी में घाटों पर, मंदिरों पर बम विस्फोट होते थे। आतंकवादी बेखौफ थे, क्योंकि तब की समाजवादी सरकार उनके साथ थी।’


    उन्होंने कहा, ‘सरकार आतंकियों से खुलेआम मुकदमे वापस ले रही थी. लेकिन, काशी कोतवाल बाबा कालभैरव के आगे इनकी चलने वाली थी क्या? उन घोर परिवारवादियों को मालूम नहीं है कि ये जिंदा शहर बनारस है! ये शहर मुक्ति के रास्ते खोलता है. और अब बनारस, विकास के जिस रास्ते पर चल पड़ा है, वो देश के लिए गरीबी से मुक्ति के रास्ते खोलेगा, अपराध से मुक्ति के रास्ते खोलेगा।’

    ‘प्रतिद्वंदी कर रहे मेरी मृत्यु का कामना’
    काशी के प्रति अपने अनुराग इजहार करते हुए पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा, ‘मुझे लगा कि मेरे घोर विरोधी भी ये देख रहे हैं कि काशी के लोगों का मुझ पर कितना स्नेह है। उन लोगों ने तो मेरे मन की मुराद पूरी कर दी। इसका मतलब ये कि मेरी मृत्यु तक ना काशी के लोग मुझे छोड़ेंगे और ना ही काशी मुझे छोड़ेगी. मैं किसी की व्यक्तिगत आलोचना करना पसंद नहीं करता और ना ही किसी की आलोचना करना चाहता हूं, लेकिन जब सार्वजनिक रूप से काशी में मेरी मृत्यु की कामना की गई, तो वाकई मुझे बहुत आनंद आया, मेरे मन को बहुत सुकून मिला।’

    पीएम मोदी ने कहा, ‘काशी तो अविनाशी कही जाती है. और काशी के लोग जब विश्वनाथ धाम परियोजना को लेकर गर्व का अनुभव कर रहे थे, तो उस समय हमने एक और अनुभव किया. हम सभी ने देखा कि भारत की राजनीति में कुछ लोग किस हद तक नीचे गिर गए हैं. मैंने इस बार लाल किले से कहा है कि 100% लाभार्थियों तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचना चाहिए. जब ऐसा होगा तो न तुष्टिकरण की कोई संभावना होगी, न किसी भेदभाव की. इस काम में भाजपा कार्यकर्ताओं की बहुत बड़ी भूमिका है।’

    ‘भाजपा की पहचान हैं उसके कार्यकर्ता’
    उन्होंने कहा, ‘हम सेवा करने के लिए ही राजनीति में आए हैं. ये एक-दो दिन की रिहर्सल नहीं, एक दो साल का कोर्स नहीं है, बल्कि सेवा एक माहयज्ञ है, जो जीवन की आखिरी सांस तक अनवरत चलते रहना चाहिए. भाजपा की पहचान उनका कार्यकर्ता है. भाजपा कार्यकर्ता की पहचान उसकी सेवा है. कोरोना काल इसका ताजा उदाहरण है. कोरोना काल के दौर में पार्टी ने ‘सेवा ही संगठन’ अभियान चलाया. मैं जानता हूं कि किस तरह भाजपा का हर एक कार्यकर्ता जन सामान्य की सेवा के लिए लगा रहा. हमारे कार्यकर्ताओं ने लोगों तक राशन पहुंचाया, घर-घर दवाईयां पहुंचाई, मास्क बांटे.’

    एसपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने (Narendra Modi) कहा, ‘पहले जिन घोर परिवारवादियों ने सरकार चलाई उनकी पार्टी की पहचान के साथ गुंडागर्दी और माफियावाद जुड़ा हुआ है. जब ये घोर परिवारवादी सरकार में थे, तो यूपी के विकास के लिए, गरीबों के लिए हम जो भी काम लेकर आते थे, उसमें ये अड़ंगा लगा देते थे. लेकिन बीते पांच साल में डबल इंजन की सरकार ने यूपी के विकास की पूरी ईमानदारी से कोशिश की है।’

    प्रधानमंत्री ने कहा, ‘काशी भारत की संस्कृति की प्राचीन राजधानी रही है. लेकिन, पिछली सरकारों ने बनारस को विकास से वंचित रखकर यहां के लोगों को परेशानियों के गर्त में धकेलने की कोशिश की। अभी शिवरात्रि आने वाली है. पूरे देश से लोग काशी आएंगे. बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए लोग घंटों तक लाइन में लगते हैं. काशी में आए बाबा के भक्त बाबा के ही रूप होते हैं. हमें इसी भाव के साथ हर श्रद्धालु की सेवा करनी है।’

    ‘हम चुनाव के साथ जीतते हैं लोगों का दिल’
    पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा, ‘भाजपा कार्यकर्ता देश के लिए काम करते हैं, अपने स्वार्थ से ऊपर उठकर, इदं न मम् के भाव से काम करते हैं. हम सभी के लिए हमेशा से ‘व्यक्ति से ऊपर दल, और दल से ऊपर देश’ रहा है. हम चुनाव जीतते हैं लेकिन साथ ही लोगों का दिल भी जीतते हैं।’

    उन्होंने कहा, ‘हमारा संगठन एक जीवंत इकाई है. हम कार्यकर्ताओं को परिवार मानने वाले लोग हैं. अपनी पार्टी को अपनी निजी प्रापर्टी मानने वाले ये घोर परिवारवादी लोग हमारा मुकाबला नहीं कर सकते हैं। मुझ जैसे कार्यकर्ता को पार्टी ने बनारस भेजा और मुझे बनारस मिल गया। मैं बनारस का ही होकर रह गया. काशी की सेवा का, महादेव और मां गंगा के चरणों पर बैठने का जो पुण्य लाभ मुझे मिला है, ये मुझे पार्टी ने ही दिया है.’

    ‘डोमराजा की कमी हो रही महसूस’
    प्रधानमंत्री मोदी बोले, ‘मुझे काशी के स्वर्गीय डोमराजा जगदीश चौधरी जी की कमी भी महसूस हो रही है. वो मुझ पर इतना स्नेह दिखाते थे, कि मैं अभीभूत हो जाता था. जिस पार्टी के पास आप जैसे कर्मठ कार्यकर्ताओं की ताकत हो, उसकी जीत तो सुनिश्चित है ही. बूथ विजय सम्मेलन में आपका ये जोश, आत्मविश्वास दिखता है कि हम हर बूथ भी जीतेंगे. साथ ही पूरे क्षेत्र में फुल स्कोर भी करेंगे।’

    Share:

    शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार

    Mon Feb 28 , 2022
    मुंबई । रूस के यूक्रेन पर हमले और बढ़ते अंतरराष्ट्रीय तनाव का असर दुनियाभर के शेयरबाजारों पर नजर आ रहा और भारतीय शेयर बाजार भी इससे अछूता नहीं है. सुबह एशियाई बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार होने के चलते हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार भी भारी गिरावट के साथ खुला है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved