लखनऊ । UP Election उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में वोटों की गिनती आज यानी 10 मार्च को हो रही है. उससे पहले कई जिलों में ईवीएम और बैलेट पेपर (EVM-Ballot Papers) को लेकर समाजवादी पार्टी Samajwadi Party (SP) नेताओं ने खूब हंगामा किया. देर रात आजमगढ़ (Azamgarh) में एक गाड़ी के अंदर से हजारों खाली बैलेट पेपर मिलने के बाद सपा (SP) के लोग आग बबूला हो गए.
दरअसल, आजमगढ़ में पांच विधानसभा क्षेत्रों से आई ईवीएम मशीन एफसीआई गोदाम बेलईसा स्थित स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं. बुधवार रात को करीब 10 बजे उस समय हंगामा मच गया, जब एक पोस्टल बैलट के एआरओ के सरकारी वाहन में बिना उपयोग में लाए गए सादे बैलट पेपर मिले. बैलेट पेपर का बंडल था.
सादे बैलट पेपर को देखते ही सपाई आग बबूला हो गए और आपे से बाहर हो गए. इसके बाद बवाल शुरू हो गया. गाड़ी को घेर लिया गया. गाली गलौज शुरू हो गई. हंगामे की सूचना के बाद डीएम अमृत त्रिपाठी व एसपी अनुराग आर्य फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने जब जांच की तो पता चला कि यह एआरओ की प्रक्रियात्मक लापरवाही थी.
जब पोस्टल बैलेट पेपर जमा किए जा रहे थे, तभी उनको अनयूज्ड बैलट पेपर भी जमा कर देना चाहिए था, लेकिन उस समय ना जमा करके अपने वाहन में लेकर जा रहे थे. इनका कहीं उपयोग भी नहीं होना था. वहीं दूसरी तरफ प्रशासन ने सपा के नेताओं को दिन में ही भरोसा दिया था कि जो भी वाहन स्ट्रांग रूम की तरफ आएंगे-जाएंगे, तो उनकी वह जांच कर सकते हैं.
इसके बाद देर रात जब सपाइयों के रोकने पर वाहन में पोस्टल बैलट पेपर मिला तो हंगामा शुरू हो गया था. जांच के बाद डीएम ने कहा कि एआरओ की गलती की रिपोर्ट वह चुनाव आयोग को भेज रहे हैं और उनके सस्पेंशन की सिफारिश भी कर रहे हैं. वहीं सपा के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि वाहन में जिस प्रकार से पेपर मिले हैं, यह बड़ा संदेह का मामला है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved