नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) में इस बार हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Hyderabad MP Asaduddin Owaisi) की पार्टी आल इंडिया मजलिस-इ-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM ) भी किस्मत भी आजमा रही है। ओवैसी ने यूपी चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की पहली सूचि जारी दी है। बता दें कि आल इंडिया मजलिस-इ-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की तरफ से जो सूची जारी की गई है।
ये है उम्मीदवारों कि सूचि
डॉक्टर महताब लोनी- गाजियाबाद
फुरकान चौधरी गढ़मुक्तेश्वर- हापुड़
हाजी आरिफ धौलाना- हापुड़
रफत खान- सीवाल खास- मेरठ
जीशान आलम- सरधाना- मेरठ
तस्लीम अहमद- किठोर -मेरठ
अमजद अली -बेहट- सहारनपुर
शाहीन रजा खान- बरेली 124- बरेली
मरगूब हसन- सहारनपुर देहात -सहारनपुर
बता दे कि यूपी में विधानसभा की कुल 403 सीटें हैं। एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने लगभग 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है। ऐसे में कयास लागए जा रहे हैं कि पार्टी उन्हीं सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारेगी जहां मुस्लिम वोटर्स की संख्या अधिक है। यूपी में मुस्लिम वोटर्स की आबादी लगभग 20 फीसदी है। करीब 125 सीटों पर मुस्लिम वोटर्स ही हार और जीत का फैसला करते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved