img-fluid

UP Election: निषाद पार्टी की पहली लिस्ट जारी, 4 प्रत्याशियों के नाम घोषित

January 31, 2022

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के लिए निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) (Nirbal Indian Shoshit Hamara Aam Dal (Nishad Party)) ने अपने चार प्रत्याशियों की पहली सूची (First list of four candidates) रविवार शाम को जारी कर दी. निषाद पार्टी एनडीए गठबंधन में शामिल है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार निषाद की ओर से ये लिस्ट जारी की गई है।

जारी लिस्ट के मुताबिक, कालपी विधानसभा सीट से छोटे सिंह, कटेहरी से अवधेश द्विवेदी, तमकुहीराज से डॉक्टर असीम कुमार और अतरौलिया से प्रशांत सिंह को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है।


उत्तर प्रदेश में निषाद समाज के लोगों की जनसंख्या करीब 5 फीसदी है. निषाद समाज के लोग मल्लाह, मांझी, निषाद, धीवर, बिंद, कहार, कश्यप के नाम से जाने जाते हैं. निषाद वोटों के समीकरण और समाज के राजनीतिक ताकत को देखते हुए भाजपा ने यूपी में निषाद पार्टी के साथ गठबंधन किया है. यूपी के गोरखपुर, मऊ, गाजीपुर, बलिया, संतकबीर नगर, मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, इलाहाबाद, जौनपुर, फतेहपुर, सहारनपुर और हमीरपुर जिलों में निषाद वोटर अहम भूमिका में है।

 

उत्तर प्रदेश में निषाद पार्टी मुख्यरूप से निषाद, केवट, बिंद, मल्लाह, नोनिया, मांझी, गौंड जैसी करीब 17 जातियों का प्रतिनिधित्व करती है. पूर्वांचल की सीटों पर खासा असर है जबकि सूबे की 160 सीटों पर निषाद समाज के वोटरों की संख्या चुनाव को प्रभावित करने वाली है. हालांकि बीजेपी के लिए निषाद समाज आरक्षण की मांग, गले की फांस बना हुआ है।

 

Share:

Kanpur : दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित इलेक्ट्रॉनिक बस ने पांच लोगों को रौंदा

Mon Jan 31 , 2022
नई दिल्ली। कानुपर (Kanpur) में देर रात दर्दनाक हादसा (tragic accident) हो गया। शहर के व्यस्तम चौराहे टाटमिल पर एक अनियंत्रित इलेक्ट्रॉनिक बस (uncontrolled electronic bus) कई लोगों को रौंदते हुए ट्रैफिक बूथ व कंटेनर में जा घुसी। हादसे में 5 लोगों की मौत (5 people died) व कई लोगों के घायल होने की सूचना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved