कन्नौज. कन्नौज (Kannauj) में सपा नेता (SP leader) और पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव (Nawab Singh Yadav) का नाबालिग (minor) रेप पीड़िता के साथ डीएनए सैंपल (DNA sample) मैच हुआ है. इसके साथ ही पीड़िता के साथ बलात्कार की पुष्टि हो गई है. फोरेंसिक टेस्ट रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. डीएनए सैंपल मैच होने के बाद अब नवाब सिंह की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. अब नाबालिग से रेप के साथ-साथ पुलिस पॉक्सो एक्ट के तहत चार्जशीट दाखिल करेगी.
पीड़िता की ओर से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया था और पीड़िता का उसके परिजनों की सहमति के आधार पर मेडिकल कराया गया था. मेडिकल होने पर रेप की पुष्टि हुई थी. इसके बाद पुलिस ने धाराएं जोड़कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.
इस रेपकांड की दूसरी आरोपी पीड़िता की बुआ है, जो नाबालिग को लेकर लखनऊ से नवाब सिंह यादव के पास उसके कॉलेज में पहुंची थी. घटना के समय वह कमरे के बाहर मौजूद थी. पीड़िता ने उसे आवाज भी लगाई थी, लेकिन उसने कोई मदद नहीं की थी. पुलिस नवाब सिंह और पीड़िता की बुआ दोनों को अरेस्ट कर चुकी है.
पूछताछ के दौरान रेप पीड़िता की बुआ ने पुलिस को बताया था कि वह नवाब सिंह को करीब 5-6 साल से जानती है. उसका नवाब सिंह के साथ फिजिकल रिलेशन होने की बात भी सामने आई. इससे पहले उसने पुलिस जांच को गुमराह करने की कोशिश की थी. पीड़िता की बुआ ने कहा था कि नवाब सिंह को फंसाया जा रहा है और इसके पीछे सपा के कुछ ब्राह्मण नेताओं का ही हाथ है.
नवाब सिंह के करीबी रिश्तेदार पर बुलडोजर एक्शन
इससे पहले नवाब सिंह के करीबी रिश्तेदार की अवैध संपत्ति पर प्रशासन ने बुलडोजर एक्शन भी किया था. तिर्वा में बने बांके बिहारी कोल्ड स्टोरेज की बाउंड्री वॉल, जोकि 450 वर्ग मीटर सरकारी जमीन पर बनी थी, उसे ढहा दिया गया था. इसको लेकर पहले नोटिस दिया गया था कि सात दिनों में अवैध कब्जा हटा लिया जाए, लेकिन जब कब्जा नहीं हटा तो कोल्ड स्टोरेज की दीवार को कुछ ही मिनटों में ढहा दिया गया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved