उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री(deputy chief minister) केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में नेतृत्व के लिए नेताओं की कमी नहीं है। मौर्य सोमवार को परिवार सहित वृन्दावन पहुंचे जहां उन्होंने ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में पूजा की। बाद में संवाददाताओं ने उनसे अगले साल राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में नेतृत्व को लेकर जब सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि बीजेपी में नेतृत्व के लिए नेताओं की कमी नहीं है।
बीजेपी को पिछले चुनावों की तुलना में अधिक सीटें मिलेंगी- मौर्य
मौर्य ने दावा किया कि 2022 के विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में बीजेपी को पिछले चुनावों की तुलना में अधिक सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा, ”प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों से विरोधी पार्टियों में बौखलाहट मची हुई है। वे इससे अधिक कुछ नहीं कर पाएंगी और जनता में अपने विश्वास के सहारे फिर से बीजेपी की सरकार बनाएगी।” केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 325 सीटें मिली थीं ”लेकिन इस बार हमें इससे अधिक सीटें चाहिए।”
2017 से भी बुरा होगा सपा-बसपा का हाल- डिप्टी सीएम
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ”इसीलिए चाहे 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव हों, अथवा 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव हों, इसका जवाब भी दे चुकी है। इसीलिए मुझे लगता है कि इस बार वह शतक भी नहीं बना पाएगी और दोनों ही दलों को देखा जाए, तो इनका हाल पिछले चुनाव से भी ज्यादा बुरा होगा। ‘
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved