• img-fluid

    UP: बढ़ रहा में डेंगू का कहर, 1 घंटे में अस्पतालों में 3 मरीज़ों की मौत

  • November 09, 2021

    मुरादाबाद । यूपी (UP) के मुरादाबाद (Moradabad) में डेंगू (Dengue) की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। जिले में हर दिन डेंगू के मरीज़ों (patients)की संख्या बढ़ रही है डेंगू आशंकित मरीज़ों की लगभग 900 के आंकड़े को पार कर चुकी है। पिछले दस दिनों में जिले में डेंगू आशंकित मरीज़ों (patients) की मौतों (Death) संख्या बढ़ रही है। जबकि अभी एक स्वास्थ्य विभाग (health Department) की ओर जिले में डेंगू (Dengue) से होने वाली मौतों का आंकड़ा नहीं दिया गया। वहीं सोमवार रात को जिले ब्राइट स्टार हॉस्पिटल (hospital)में 1 घण्टे में डेंगू के 3 मरीज़ों की मौत (Death) हो चुकी है।

    जिले में इस बार डेंगू का प्रभाव कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है। अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से लेकर नवंबर में भी डेंगू से पीड़ित हो रहे हैं। 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक जिले में डेंगू के 246 केस मिले चुके हैं। इस दौरान 16 अक्टूबर को सर्वाधिक 46 केस मिले, जबकि 17 अक्टूबर को सबसे कम छह मरीज पाए गए। जिसके बाद नवंबर में डेंगू ने फिर से रफ्तार पकड़ ली ओर आंकड़ा अब तक 900 को भी पार कर चुका है। जिले नरोदा गांव में महज दो दिन के अंदर पिता-पुत्र की मौत हो गई। गांव के डेंगू के लेकर गांव में डर का माहौल बना हुआ है। जिले के कुंदरकी क्षेत्र में कई डेंगू आशंकित लोगो की मौत हो चुकी है।


    ब्राइट स्टार (bright star) में डेंगू से हुई मौत पर डॉ. सीपी सिंह, डायरेक्टर, ब्राइट स्टार हॉस्पिटल यह कहना है, सोमवार को फिर ब्राइट स्टार में तीनों मरीज डेंगू शॉक सिंड्रोम से पीड़ित थे। इंद्रपाल और उस्मान को वेंटिलेटर पर रखा गया था। दोनों में बीपी और पल्स डाउन थे। इंद्रपाल की किडनी और लीवर खराब हो गया था। दिल भी कमजोर था। दिमाग में सूजन भी थी। उस्मान के प्लेटलेट्स कम थे। मिनी दूसरे अस्पताल से रेफर को होकर आई थी। बीपी और पल्स जैसा कुछ नहीं था। ब्लड पीएच 6.9 था। इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती गई। डॉ. संजीव बेलवाल, डिप्टी सीएमओ, ने कहा कि ब्राइट स्टार हॉस्पिटल में तीन मरीजों की मौत की सूचना मिली है। तीनों मौतों की वजह जानने के लिए डेथ ऑडिट कराई जाएगा।

    Share:

    मार्केट में धूम मचानें आज आ रही Maruti Suzuki की नई कार, दमदार इंजन के साथ मिलेंगें ये फीचर्स

    Wed Nov 10 , 2021
    नई दिल्ली। देश की दिग्‍गज वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अपनी न्यू जेनेरेशन सिलैरियो (Next Gen Maruti Suzuki Celerio) हैचबैक से आज पर्दा उठाने वाली है। मारुति भारतीय बाजार में सबसे सफल ऑटोमोबाइल कंपनी है और इसका काफी बड़ा कस्टमर बेस है। लिहाजा इस कार का बायर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved