लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) और भारतीय किसान मंच के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी (Devendra Tiwari, president of Bharatiya Kisan Manch) को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी चिट्ठी के माध्यम से देवेंद्र तिवारी को मिली है। यूपी सरकार की गोरक्षा नीतियों का विरोध करते हुए इसे बंद करने की चेतावनी दी गई है। चिट्ठी में कहा गया है कि गोसेवा के नाम पर तुमने हमलोगों को परेशान कर रखा है, कितनी बार समझाने की कोशिश की लेकिन तुम और तुम्हारे लोग नहीं मान रहे हैं। यह चिट्ठी मोहम्मद अजमल के नाम से लिखी गई है और पता की जगह देवबंद, बरेली लिखा गया है। चिट्ठी मिलने के बाद लखनऊ के आलमबाग थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
भारतीय किसान मंच के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी के नाम लिखी गई इस चिट्ठी के एक पन्ने पर कमलेश तिवारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, हिंदू समाज पार्टी और रंजीत बच्चन, अध्यक्ष, विश्व हिंदू महासभा की तस्वीर के अलावा देवेंद् तिवारी और सीएम योगी की तस्वीर है। कमलेश तिवारी और रंजीत बच्चन की हत्या हो चुकी है। इस चिट्ठी में कहा गया है कि इन लोगों के बाद अब तुम्हारा और सीएम योगी का नंबर है, इसलिए सुधर जाओ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved