• img-fluid

    UP: बेटी को मरा समझ दफन की लाश, 2 महीने बाद बॉयफ्रेंड संग जिंदा मिली

  • September 17, 2024

    जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक परिवार ने जिस बेटी को मरा समझकर उसकी लाश को दफना दिया था. दो महीने बाद वो दूसरे जिले में जिंदा मिली. वो अपने बॉयफ्रेंड संग भाग गई थी. लेकिन जब पुलिस को अनजान लाश मिली तो परिवार ने उसे अपनी मरी हुई बेटी समझ लिया. अब जब लड़की जिंदा मिल गई है तो पुलिस ने अनलाश लाश के केस को दोबारा से खोलकर उसकी जांच शुरू कर दी है.

    मामला मुस्तफाबाद इलाके का है. यहां जमदहां और झांसेपुर गांव के बीच बहने वाली बेसव नदी में चार जुलाई को एक युवती की लाश मिली थी. मौके पर पुलिस ने पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. मोर्चरी में अगले दिन पहुंचे मुस्तफाबाद के एक व्यक्ति ने पहचान की और बताया कि यह लाश उसकी 20 वर्षीय बेटी की है.


    पहचान होने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. उसी दिन शव को गांव में ही दफन भी कर दिया गया. सोमवार को इस मामले में नया मोड़ आ गया. जिस युवती के नाम पर शिनाख्त की गई थी वह अपने प्रेमी के साथ पुलिस के हाथ लग गई. प्रयागराज से बरामद युवती को पुलिस थाने लाकर पूछताछ कर रही है. लड़की ने बताया कि वो अपने बॉयफ्रेंड संग भाग गई थी. क्योंकि वो जानती थी कि उसका ये रिश्ता घर वाले कभी मंजूर नहीं करेंगे.

    पुलिस अधिकारी के मुताबिक, लाश की शिनाख्त करके उसे परिजनों को सौंप दिया गया था. मामला आत्महत्या का माना गया. फिर केस को बंद कर दिया गया. इस दौरान युवती अपने प्रेमी के साथ जीवित मिल गई. दोनों से पूछताछ की जा रही है. अब दो महीने पहले बेसव नदी में जो लाश मिली थी उसकी नए सिरे से जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि पूरे घटनाक्रम में किसका हाथ रहा-इसकी बारीकी से पड़ताल की जाएगी. उधर, इस पूरे इलाके में यह घटना चर्चा का विषय बना हुआ है.

    Share:

    मध्यप्रदेश में निवेश के लिए 20 को मुख्यमंत्री सहित भोपाली अफसर नई राह पर

    Tue Sep 17 , 2024
    पश्चिम बंगाल के निवेशकों को न्योता देने के लिए कोलकाता में मेगा रोड शो इन्दौर -भोपाल के बड़े अफसर कल रवाना होंगे इंदौर (Indore)। पश्चिम बंगाल के निवेशकों, यानी बड़े उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन, रतलाम, आगर मालवा, देवास, भोपाल, मंडीदीप, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, रीवा के विकसित औद्योगिक क्षेत्रों में निवेश करने का न्योता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved