लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) में चिनहट में इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) (Indian Overseas Bank (IOB) के 42 लॉकर काटने वाले बदमाशों से सोमवार की सुबह और देर रात पुलिस की मुठभेड़ (Police encounter) हुई, जिसमें एक बदमाश की सीने में गोली लगने से मौत हो गई। तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार (Police arrested three miscreants) कर लिया है, जबकि तीन अभी फरार हैं। मारे गए बदमाश पर 25 हजार का इनाम घोषित था।
संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था अमित वर्मा के मुताबिक आईओबी में लॉकर काटने की घटना सामने आने के बाद रविवार रात से ही एसीपी विभूतिखंड राधा रमण सिंह, चिनहट थाना प्रभारी भरत पाठक, क्राइम ब्रांच के साथ गश्त पर निकले थे। सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे किसान पथ पर लौलाई गांव के पास बिना नंबर की कार दिखी। पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया तो कार सवारों ने रफ्तार बढ़ा दी और फायरिंग शुरू कर दी। बदमाश कार से निकलकर किसान पथ से नीचे उतरे और छिपकर पुलिस पर फायरिंग करने लगे। पुलिस टीम ने घेरकर जवाबी फायरिंग की तो एक युवक के पैर में गोली लग गई। घेराबंदी कर पुलिस ने तीन बदमाशों को धर दबोचा, जबकि दूसरी कार पर सवार चार अन्य भाग निकले।
अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक देर रात 12:30 बजे के आसपास एक बार फिर लौलाई गांव के पास मुठभेड़ हुई। स्विफ्ट कार से जा रहे बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के सीने में गोली लगी। उसकी पहचान भागलपुर, पुरुषोत्तमपुर निवासी सोबिंद कुमार के रूप में हुई। उसे लोहिया अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसका साथी भाग निकला।
बता दें कि मटियारी तिराहे के पास स्थित आईओबी की शाखा की दीवार में शनिवार देर रात सेंध लगाकर घुसे नकाबपोशों ने 42 लॉकर काटे थे। इलेक्ट्रिक कटर से दरवाजा और फिर लॉकर काट कर सोने-चांदी, हीरे के जेवर और कागजात आदि ले गए थे।
ये पकड़े गए
गिरफ्तार बदमाशों में बिहार में मुंगेर जिले के मुफस्सिल दरियापुर सीताकुंड निवासी अरविंद कुमार, हवेली खड़गपुर के बरुई गांव का कैलाश बिंद, भागलपुर जिले के सुलतानगंज दिलगौरी बिंद टोला निवासी बलराम कुमार शामिल हैं। ये सभी बैंक में लूटपाट के बाद कार से भाग रहे थे। बदमाशों की कार से जेवर और नकदी बरामद की गई है।
पौने दो किलो सोना, सवा किलो चांदी और नकदी बरामद
लॉकर से जेवर और नकदी समेत करोड़ों का माल समेटने के बाद सभी बदमाश दो कारों से सुरक्षित ठिकाने की ओर भाग रहे थे। इनके पास से करीब पौने दो किलो सोने और सवा किलो चांदी के जेवर समेत तीन लाख रुपये कैश बरामद हुए हैं। एक तमंचा, कारतूस और घटना में इस्तेमाल की गई कार पुलिस ने कब्जे में ली है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved